पैपराजी पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, कहा- 'शर्म नहीं आती..'

Sunny Deol Latest: गुरुवार की सुबह सनी देओल को अपने घर के बाहर देखा गया. जहां पैपराजी उन्हें शूट करने के लिए पहले से मौजूद था. पहले तो एक्टर ने मीडिया के सामने हाथ जोड़े फिर गुस्से में कहा घर पर तुम्हारा परिवार माता-पिता और बच्चे हैं और तुम ऐसे वीडियो बना रहे हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Sunny Deol Latest: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) बीते दिनों अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए हैं. घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है. लेकिन उनके निधन की झूठी खबरों से देओल परिवार और उनके करीबी नाराज हैं. इस बात को लेकर सनी देओल (Sunny Deol) का पहली बार मीडिया के सामने गुस्सा फूटा है. एक्टर सनी देओल पहली बार मीडिया के सामने गुस्से में नजर आए हैं. आखिर पूरा मामला था क्या, आपको बताते हैं.

गुस्से में दिखे सनी देओल

गुरुवार की सुबह सनी देओल को अपने घर के बाहर देखा गया. जहां पैपराजी उन्हें शूट करने के लिए पहले से मौजूद था. पहले तो एक्टर ने मीडिया के सामने हाथ जोड़े फिर गुस्से में कहा घर पर तुम्हारा परिवार माता-पिता और बच्चे हैं और तुम ऐसे वीडियो बना रहे हो. जैसे कि तुम बेवकूफ हो, शर्म नहीं आती. एक्टर के एक्सप्रेशन बहुत गुस्से वाले थे और उनके चेहरे से साफ-साफ समझ में आ रहा था कि इन झूठी खबरों से उनको और उनके परिवार को कितना दुख पहुंचा है. किसी भी बेटे के लिए इस तरीके की झूठी खबरें सुनना बहुत ही पीड़ा दायक होता है.

हेमा मालिनी ने भी गुस्सा जाहिर किया

एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी बीते दिनों मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों को गैरजिम्मेदार बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि जो कुछ हो रहा है वह सही नहीं है. जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर दिख रहा है और वह अच्छे से रिकवर भी कर रहा है. यह बेहद अपमानजनक है. कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें.

ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया '120 बहादुर' का ‘माई स्टैम्प' लॉन्च, दी वीरों को श्रद्धांजलि