Bollywood: सनी देओल की फिल्म जाट की रिलीज डेट आई सामने, एक्टर ने पोस्ट किया शेयर

Sunny Deol: एक्टर सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म जाट (Jaat) का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. सनी देओल का यह पोस्टर देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sunny deol new film

Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के फैंस उनको परदे पर देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं. बता दें, साल 2023 में उनकी रिलीज हुई फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. वहीं अब सनी देओल के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. उनकी आने वाली फिल्म जाट (Jaat) की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है. इस बात की जानकारी सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है और इसके साथ ही रिलीज डेट बताई है. चलिए हम आपको बताते हैं, इस फिल्म को आप कब देख सकेंगे.

एक्टर ने पोस्ट किया शेयर

एक्टर सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म जाट का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. सनी देओल का यह पोस्टर देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं. वहीं एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि जाट 10 अप्रैल को हिंदी, तेलुगू और तमिल में वर्ल्डवाइड रिलीज होने के लिए तैयार है. बड़ी उत्सव की गारंटी है. सनी देओल के फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. वहीं एक ने लिखा है कि ब्लॉकबस्टर मूवी लोडिंग, दूसरे से लिखा है कि 10 अप्रैल को हिलेंगे सिनेमाघर. वहीं एक और फैन ने लिखा है कि एक बार फिर गदर मचाने आ रहे हैं. फैंस के ये कमेंट देखकर लगता है कि दर्शक फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement
Advertisement

ये एक्टर्स आएंगे नजर

सनी देओल की इस फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), सैयामी खेर (Saiyami Kher), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. दूसरी तरफ सनी देओल के फैंस आने वाली 10 अप्रैल का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. अब आने वाला समय बताएगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स करती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनीं सन्यासिन, अब ममता नंद गिरी होगा नया नाम

Topics mentioned in this article