सनी देओल और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एक्शन थ्रिलर के लिए मिलाया हाथ, दिसंबर से होगी शूटिंग की शुरुआत

Sunny Deol Latest: एक सूत्र ने बताया कि अभी तक बिना टाइटल वाली इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से सनी देओल और एक्सेल एंटरटेनमेंट की पहली बार साझेदारी होगी. दोनों के बीच लंबे वक्त से बातचीत चल रही थी और अब एक हाई-कॉन्सेप्ट, बड़े बजट की एक्शन फिल्म पर काम करने को लेकर दोनों ही काफी उत्साहित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
sunny deol

Sunny Deol Latest: गदर 2 (Gadar 2) और जाट (Jaat) की बैक-टू-बैक सफलता के बाद सनी देओल (Sunny Deol) अब हिंदी सिनेमा के सबसे भरोसेमंद एक्टर्स में गिने जा रहे हैं. 2025 में उनके पास बॉर्डर 2 (Border 2), लाहौर 1947 (Lahore 1947), और रामायण: पार्ट वन (Ramayan: Part One) जैसी बड़ी फिल्में हैं. अब जानकारी मिली है कि सनी देओल की फिल्म लिस्ट लगातार बड़ी होती जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सनी देओल पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे.

एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी

एक सूत्र ने बताया कि अभी तक बिना टाइटल वाली इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से सनी देओल और एक्सेल एंटरटेनमेंट की पहली बार साझेदारी होगी. दोनों के बीच लंबे वक्त से बातचीत चल रही थी और अब एक हाई-कॉन्सेप्ट, बड़े बजट की एक्शन फिल्म पर काम करने को लेकर दोनों ही काफी उत्साहित हैं. सनी को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है और वो फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं. सूत्र ने ये भी बताया कि इस फिल्म से बालाजी डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे, जो तमिल की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में असिस्टेंट और एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. हमें जानकारी मिली है कि यह फिल्म दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी और फिलहाल टीम इसे बड़े पर्दे के हिसाब से भव्य रूप देने की तैयारी में जुटी है. एक्सेल एंटरटेनमेंट भी इस पहली साझेदारी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और इंटेंस से भरपूर कई पल होंगे जो सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव बनेंगे.

Advertisement

अहम किरदारों की कास्टिंग

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के अन्य अहम किरदारों की कास्टिंग फिलहाल चल रही है, और इसका टाइटल व फर्स्ट लुक जल्द ही आधिकारिक रूप से सामने आएगा. जहां तक एक्सेल एंटरटेनमेंट की बात है, यह प्रोडक्शन हाउस आने वाले दो सालों में कई बड़ी थियेट्रिकल फिल्मों के साथ तैयार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : तुलसी की बापसी पर इमोशनल हुए लोग, पुरानी यादों को किया ताजा