विज्ञापन
This Article is From May 06, 2024

Sunidhi Chauhan Latest News: शो के दौरान सुनिधि चौहान पर फेंकी गई थी पानी की बोतल, सिंगर ने कहा- 'मुझे चोट...'

Sunidhi Chauhan Stage Show: जब देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में सुनिधि चौहान स्टेज परफॉर्मेंस दे रही थीं. उस समय वहां एक्साइटमेंट में लोगों ने पानी की बोतल हवा में उड़ा दी.

Sunidhi Chauhan Latest News: शो के दौरान सुनिधि चौहान पर फेंकी गई थी पानी की बोतल, सिंगर ने कहा- 'मुझे चोट...'
Sunidhi Chauhan News

Sunidhi Chauhan: सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं. सुनिधि ने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी शानदार गाने गाए हैं. सुनिधि अक्सर स्टेज शो भी करती हैं. पिछले कुछ दिन पहले सुनिधि चौहान ने देहरादून (Dehradun) की यूनिवर्सिटी में स्टेज शो किया था. शो के दौरान उनके साथ ऐसा कुछ हुआ जिसको लेकर उनके फैंस काफी गुस्से में नजर आए हैं. आखिर सुनिधि के साथ हुआ क्या है हम आपको बताते हैं.

शो के दौरान फेंकी बोतल

जब देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में सुनिधि चौहान स्टेज परफॉर्मेंस दे रही थीं. उस समय वहां उनके कई फैंस मौजूद थे. जहां उन्होंने एक्साइटमेंट में पानी की बोतल हवा में उड़ा दी. ऐसे में एक बोतल सुनिधि की स्टेज के पास पहुंच गई. जहां उनके माइक्रोफोन से टकरा गई थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद उनके फैंस काफी नाराज हो गए. वहीं, मामले में सुनिधि ने भी अपनी बात रखी.

सुनिधि ने कही यह बात

एक इंटरव्यू के दौरान सुनिधि ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि, 'मैं अपना सेकंड लास्ट सॉन्ग परफॉर्म कर रही थी और भीड़ मस्ती कर रही थी. वे हवा में बोतल उछाल रहे थे. उनमें से किसी एक की बोतल मंच पर गिर गई. क्योंकि उसमें पानी था. जब मैंने कहा यह क्या हो रहा है, शो रुक जाएगा तो उन्होंने मीठा जवाब दिया. नहीं प्लीज नहीं बच्चे बस मजे कर रहे थे.'

माइक मेरे मुंह के करीब होता तो..-सुनिधि

सुनिधि ने आगे कहा कि, 'बेशक अगर माइक मेरे मुंह के करीब होता तो मुझे चोट लग सकती थी और शायद मैं अलग तरह से रिएक्ट करती. ऐसा कहने के बाद मुझे पास्ट के कुछ शोज याद आ रहे थे. जब लोगों ने जानबूझकर कलाकारों के साथ गंदा व्यवहार किया था और उन पर चीजें फेंक दी थीं. यह गलत है. मैं इस चीज के बिलकुल खिलाफ हूं.'

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan New Film: शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा-'मुझे तीन फिल्मों के बाद....'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close