'स्त्री 2' को लेकर एक फैन थ्योरी पर श्रद्धा कपूर की मजेदार प्रतिक्रिया, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

Stree 2: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें आप एक फैन की थ्योरी देख सकते हैं. जिसमें फैन ने कास्ट और फिल्म से जोड़ी बातें कही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
stree 2

Stree 2: फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में दर्शकों को सिर कटा नजर आया है. जहां फिल्म में फिर से राजकुमार राव (Rajkummar Rao), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जैसे बाकी की कास्ट भी दिखाई दी है. बता दें, इस फिल्म का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है. इस फिल्म की कास्ट से जुड़े विडियोज लगातार दर्शकों के सामने आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म की कास्ट का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ऐसा खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.

फैन थ्योरी

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें आप एक फैन की थ्योरी देख सकते हैं. जिसमें फैन ने कास्ट और फिल्म से जोड़ी बातें कही हैं. थ्योरी में कहा गया है कि श्रद्धा का किरदार ही पूरे ब्रह्मांड का सबसे बड़ा खलनायक है और वह विक्की को इस्तेमाल करके सबको खत्म कर रही है. वह अपनी शक्तियां बढ़ा रही है. अंत में पूरी दुनिया पर कब्जा कर लेगी. यह थ्योरी पढ़ने के बाद सारी कास्ट हंस-हंस कर लोटपोट हो गई.

Advertisement

श्रद्धा कपूर ने ये कहा 

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फैन थ्योरी पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्योंकि मैं शक्ति कपूर की बेटी हूं ना, आइडिया बहुत अच्छा है, मजा आएगा. बता दें, श्रद्धा कपूर की बातें सुनकर मौजूद कास्ट उनकी बातों को इंजॉय करती हुई नजर आई. वीडियो में यह भी देख सकते हैं कि एक्टर अभिषेक बनर्जी कहते हैं कि यह थ्योरी कौन निकाल रहा है. अगर फिल्म के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की बात करें तो यह आने वाली 15 मार्च को स्टार गोल्ड चैनल पर रात 8 बजे दर्शकों की बीच दिखाई जाएगी. जहां इस फिल्म को चाहने वाले इस दिन का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. जहां उनको फिल्म में सिर कटा और स्त्री के बीच धामासान होता हुआ नजर आएगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: एक बदनाम आश्रम ओटीटी पर बनी नंबर वन, 10.1 मिलियन लोगों ने देखा