Kantara: Chapter 1: साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है और पहले ही दिन से सफलता की कहानी अपनी लिखनी शुरू कर चुकी है. ऐसे में अब फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी देशभर से शानदार रिव्यूज के साथ जबरदस्त प्यार मिल रहे हैं. कहना होगा कि यह साल की सबसे बड़ी फिल्म है जो सच में रिकॉर्ड बना रही है. इसी के साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया के मेगास्टार और सेलेब्रिटीज भी फिल्म पर तारीफों की बौछार कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि स्टार्स कांतारा: चैप्टर 1 को कैसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
एक सच्चा मास्टरपीस
प्रसिद्ध डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा जिन्होंने अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' एक सच्चा मास्टरपीस है. भारतीय सिनेमा ने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है. यह एक सिनेमैटिक तूफान है, जो असल, दिव्य और अटूट है. ऋषभ शेट्टी ने एक सच्चा वन-मैन शो दिया है, जिसे उन्होंने अकेले ही बनाया और संभाला है. मैन ऑफ मासेस, जूनियर NTR जिन्होंने RRR, देवरा, वॉर 2 जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि फिल्म #KantaraChapter1 को जबरदस्त सफलता हासिल करने पर टीम को बधाई. @shetty_rishab सर ने एक शानदार एक्टर और एक बेहतरीन डायरेक्टर दोनों के रूप में जबरदस्त परफॉर्मेंस करके सोच से परे काम किया है. @hombalefilms के साथ-साथ पूरी कास्ट और क्रू को मेरी शुभकामनाएं, जिन्होंने ऋषभ सर के विजन का निडरता से अपना समर्थन दिया है.
अलग-अलग भाषाओं में
देश के पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास, जिन्होंने बाहुबली फ्रैंचाइजी, सलार, कल्की 2898 एडी और कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि #KantaraChapter1 एक शानदार फिल्म है, जिसमें हर किसी की परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है. यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. ऋषभ शेट्टी, विजय किरागंडूर और होम्बले फिल्म्स को बधाई. यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए 175 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा फैन