टीम इंडिया की जीत पर साउथ एक्टर्स ने पोस्ट किया शेयर, बताया गर्व का पल

Team India Wining: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा मोहनलाल ने भी इस जीत पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान के खिलाफ यह जीत पूरी तरह से शानदार रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Team India Wining

Team India Wining: बीते दिन भारत ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है. इस जीत से पूरे देश में जबरदस्त उत्साह देखा गया. जहां सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हर कोई तिरंगा लहराता हुआ नजर आया. ऐसे में आम लोगों के अलावा साउथ के फिल्म एक्टर्स ने भी इस जीत पर जश्न मनाया. साउथ के तीन बड़े एक्टर्स चिरंजीवी (Chiranjeevi), मोहनलाल (Mohanlal) और ममूटी (Mammootty) ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की और खास अंदाज में भारतीय टीम को बधाई दी.

खास अंदाज में दी बधाई

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा मोहनलाल ने भी इस जीत पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान के खिलाफ यह जीत पूरी तरह से शानदार रही. टीम ने अपने साहस से सबको हैरान कर दिया. जीत टीम इंडिया के जब्बे का प्रतीक है, बधाई हो, टीम इंडिया. साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने यह मुकाबला खुद स्टेडियम में बैठकर लाइव देखा. मैच के बाद उन्होंने स्टेडियम से अपनी एक फोटो पोस्ट की और लिखा कि भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक और सुनहरा सफर. एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान पर क्या शानदार जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने अपने सैयम का परिचय दिया है. तिलक वर्मा की शानदार पारी के लिए बधाई, हर भारतीय के लिए गर्व का पल है.

'न सिर्फ एशिया कप जीता'

साउथ एक्टर ममूटी ने अपने पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि उन्होंने न सिर्फ एशिया कप जीता, बल्कि टूर्नामेंट पर दबदबा बनाते हुए अपना परचम लहराया, बिना एक भी हार के, चैंपियन हो आप, सच में शानदार है जीत. टीम इंडिया की जीत मैदान पर खिलाड़ियों के पसीने और मेहनत की गवाही देती है. मैदान के बाहर हो रहा सेलिब्रेशन से साफ दिखता है कि क्रिकेट कैसे पूरे देश को एक सूत्र में बांध हुआ है.

ये भी पढ़ें: अदा शर्मा-अनुराधा पौडवाल पहुंचीं रायपुर, गरबा महोत्सव में लेंगी हिस्सा