South Actor Vijay: तमिलनाडु के करूर में एक्टर और टीवीके अध्यक्ष सी जोसेफ विजय (Joseph Vijay) की 27 सितंबर को हुई रैली में अचानक भगदड़ होने से 41 लोगों की जान चली गई. जिसमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे. इस रैली का राज्य भर में विरोध किया जा रहा है. इसके अलावा लोग अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. लोग राजनेताओं की कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को विजय ने करूर हादसे में जान गंवाने वाले परिवार से मुलाकात की. मुलाकात एक निजी रिसोर्ट में रखी गई, जिसमें पीड़ित परिवार वालों ने अपना दुख जाहिर किया.
विजय ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार विजय ने इस हादसे पर कहा कि मैं इस कठिन समय में आपके साथ हूं. आपका दुख मेरा भी दुख है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि यह मुलाकात पूरी तरह निजी रखी गई थी और इसमें केवल पार्टी के करीबी लोग शामिल थे. इसका मकसद सुनिश्चित करना था कि परिवार को सीधे तौर पर संवेदना मिले और उनकी तत्काल जरूरत को पूरा किया जा सके. रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित परिवारों को चेन्नई लाया गया. लगभग 38 परिवार को निजी बसों द्वारा लाया गया है. जबकि कुछ परिवार हवाई जहाज से ले गए हैं.
शुरू में ये योजना बनाई
विजय ने शुरू में योजना बनाई थी कि वह खुद करुर जाकर हर परिवार से उनके घर पर मिलेंगे. लेकिन सुरक्षा कारणों और अन्य बात के चलते इस योजना को बदलना पड़ा. इसके बाद पार्टी ने फैसला किया कि सभी परिवार को एक स्थान पर बुलाया जाए. ताकि शांति और सम्मान से उनकी बात को सुना जा सके. रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक परिवार को पहले उनके घर से लेकर करूर में एक स्थान पर लाया गया था. जहां से सभी को एक साथ सड़क मार्ग से महाबलीपुरम भेजा गया.
ये भी पढ़ें: नवंबर में रिलीज होंगी ये फिल्में, एक है सच्ची घटना पर आधारित, दूसरी है टूटे दिल की कहानी