Sonali Kulkarni Latest: टैलेंटेड डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला (Srikanth Odela) जिन्होंने हाल ही में दसरा जैसी बड़ी हिट दी थी, अब लेकर आ रहे हैं द पैराडाइज़. इस फिल्म में नेचुरल स्टार नानी लीड रोल में नजर आएंगे. यह भारत की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फिल्म दसरा की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद नानी और श्रीकांत ओडेला की यह एक और शानदार कोलैबोरेशन होने जा रही है. फिल्म को लेकर बढ़ते उत्साह के बीच मेकर्स ने हाल ही में लीड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है. अब यह सामने आया है कि उनका किरदार भारतीय सिनेमा के सबसे मजबूत और दमदार किरदारों में से एक होने वाला है.
सबसे ताकतवर किरदारों में से एक
रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली कुलकर्णी का किरदार भारतीय सिनेमा के सबसे ताकतवर किरदारों में से एक है. फिल्म में वह मुख्य किरदार की मां की भूमिका निभा रही हैं, और उनका रोल आज के समय की ‘शिवगामी' कहा जा सकता है. 'द पैराडाइस' का रॉ स्टेटमेंट रिलीज हुआ, जिसमें मुख्य किरदार की मां उसे वेश्या का बेटा बताती है. इस असरदार बयान के साथ हमें एक दमदार महिला किरदार की झलक मिली. सोनाली कुलकर्णी का पोस्टर इस एहसास को और मजबूत बनाता है. अब देखना होगा कि आगे कहानी कैसे खुलती है.
एक और शानदार फिल्म बनने जा रही
कहना गलत नहीं होगा कि द पैराडाइज श्रीकांत ओडेला की एक और शानदार फिल्म बनने जा रही है, जिसमें उनका खास अंदाज साफ दिखाई दे रहा है. उनकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की कला ही उनके हर प्रोजेक्ट को अलग और चर्चा में बनाए रखती है. बता दें, वह इससे पहले नन्नाकु प्रेमथो और रंगस्थलम में सुकुमार के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके है.
ये भी पढ़ें: कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने की सलमान खान की तारीफ, दिया गोल्डन हार्टेड बॉय का नाम