'मिर्जापुर: द फिल्म' में हुई सोनल चौहान की एंट्री, खुश हैं एक्ट्रेस

Mirzapur: The Film: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि प्रिय सोनल हम आपको मिर्जापुर की टीम में पाकर बहुत उत्साहित हैं. हम पर्दे पर आपके अभिनय का जादू को देखने के लिए बेताब हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sonal chauhan

Mirzapur: The Film: फिल्म जन्नत (Jannat) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) काफी लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं. जहां उनके फैंस उनकी फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, एक्ट्रेस की मिर्जापुर: द फिल्म (Mirzapur: The Film) में एंट्री हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी है. सोनल ने भी टीम को धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

नोट में क्या है खास? 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि प्रिय सोनल हम आपको मिर्जापुर की टीम में पाकर बहुत उत्साहित हैं. हम पर्दे पर आपके अभिनय का जादू को देखने के लिए बेताब हैं. सोनल ने भी अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं मिर्जापुर: द फिल्म में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूं. इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई और मैं आप सभी को यह बताने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि हम पर्दे पर क्या-क्या दिखाने वाले हैं. इस आईकॉनिक फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

बनारस में हो रही है शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग काफी लंबे समय से बनारस में हो रही है. फिल्म में अली फजल एक बॉडीबिल्डर के रूप में दिखाई देंगे. उन्होंने अपने किरदार को लेकर काफी ट्रेनिंग ली है. यह एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है जो मिर्जापुर की गद्दी के लिए लड़ते बाहुबलियों की दुनिया को दिखाया जाएगा. फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म में कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी, गुड्डू के रूप में अली फजल एक्टर दिखाई देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: साउथ एक्टर विजय ने करूर रैली हादसे में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

Topics mentioned in this article