'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना हुआ आउट, अजय देवगन का हुक स्टेप दर्शकों को आया पसंद

Son Of Sardaar 2: फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. जिसको अजय देवगन और मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
son of sardaar 2

Son Of Sardaar 2: एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया, तब से अजय देवगन के फैंस उनको इस फिल्म में देखने के लिए काफी बेताब हैं. जहां इस फिल्म में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. फिल्म में मृणाल, अजय देवगन के साथ रोमांस करती हुई दिखाई देंगी. हाल ही में फिल्म का नया गाना 'पहला तू दूजा तू' रिलीज किया गया है. जिसको एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

नया गाना हुआ आउट

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. जिसको अजय देवगन और मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसको देखने के बाद में एक्टर्स के फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है. अजय देवगन के इस गाने में हुक स्टेप ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. जहां अजय देवगन के डांस की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं. अजय देवगन के हुक स्टेप उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं. बता दें, फिल्म एक्शन जैक्सन में भी अजय देवगन के हुक स्टेप उनके फैंस को काफी पसंद आए थे.

Advertisement
Advertisement

यूजर्स ने क्या बोला 

यह गाने आने के बाद यूजर्स गाने को लेकर अपनी अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बस तेरी बस तेरी धूमधाम के बाद अजय देवगन का एक और फेमस हुक स्टेप, दूसरे यूजर ने लिखा है कि क्या लोकेशन क्या कोरियोग्राफी क्या संगीत है, यह हाउसफुल 5 से ज्यादा कलेक्शन करेगी. एक और यूजर ने लिखा है कि कुमकुम भाग्य साइड रोल से लेकर सन ऑफ सरदार 2 फिल्म की हीरोइन तक मृणाल ठाकुर का शानदार सफल रहा है. इस तरीके से यूजर्स की राय देखकर लग रहा है कि लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सूर्पनखा को कभी सबसे सुंदर महिला के रूप में जाना जाता था? रामायण में उनकी भूमिका आपकी सोच से कहीं ज्यादा शक्तिशाली