विज्ञापन

सितार वादक अनुष्का शंकर ने अपने ‘चैप्टर’ एल्बम्स के संगीत का विश्व प्रीमियर किया, दिखीं बेहद खूबसूरत

Anoushka Shankar : अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस आयोजन की कुछ झलकियां साझा कीं और साथ ही एक भावुक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने कस्टम परिधान और मां के विरासत स्वरूप मिले आभूषण पहनने की खुशी जाहिर की.

सितार वादक अनुष्का शंकर ने अपने ‘चैप्टर’ एल्बम्स के संगीत का विश्व प्रीमियर किया, दिखीं बेहद खूबसूरत
अनुष्का शंकर

Anoushka Shankar : मल्टी-ग्रैमी नॉमिनेटेड सितार वादक और कंपोजर अनुष्का शंकर (Anoushka Shankar) ने बीबीसी प्रॉम्स में अपनी तीनों ‘चैप्टर' एल्बम्स का विश्व प्रीमियर पेश किया, जिसमें उन्होंने अपनी संगीतिक और भौगोलिक यात्रा को उजागर किया. उनके साथ रॉबर्ट एम्स और लंदन कंटेम्परेरी ऑर्केस्ट्रा भी जुड़े, यह कार्यक्रम लंदन के प्रतिष्ठित रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित हुआ, जो पूरी तरह से सोल्ड आउट रहा.

आयोजन की कुछ झलकियां

अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस आयोजन की कुछ झलकियां साझा कीं और साथ ही एक भावुक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने कस्टम परिधान और मां के विरासत स्वरूप मिले आभूषण पहनने की खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि आपकी लड़की आज टीवी पर है! डिटेल्स नीचे हैं, लेकिन पहले! इस आउटफिट के लिए एक पल, क्योंकि, देखिए तो सही…यह बताना मुश्किल है कि मंच के लिए इतने खूबसूरत कपड़े मिलना कितना दुर्लभ है, जो मुझे बिना किसी बाधा के अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पूरी आजादी देते हैं. मैं और उनकी टीम की बेहद आभारी हूं, जिन्होंने इतना शानदार कस्टम क्रिएशन तैयार किया. 

मां को ढेर सारा प्यार

उन्होंने आगे लिखा कि अपनी मां को ढेर सारा प्यार, जिनके विरासत आभूषण मैंने गर्व से पहने. जिनकी घड़ी ने मुझे लाइव रेडियो शो से पहले उस पागलपन भरे एक घंटे को सेकंड-सेकंड तक मैनेज करने में मदद की. पिछले कुछ हफ्तों से अनुष्का शंकर ने अपने रिहर्सल्स की BTS झलकियों के साथ दर्शकों को उत्साहित किया, जिसमें उन्होंने प्रतिष्ठित मंच पर परफॉर्म करने की खुशी व्यक्त की थी.  थ्रोबैक शेयर करने से लेकर अपने स्टेज शो को लेकर उत्सुकता बढ़ाने तक, उन्होंने अपनी सितार की महारत से शो में जादू बिखेरा. अपनी संगीतिक यात्रा को और आगे बढ़ाते हुए अब वह जल्द ही एक इंडिया टूर पर निकलने वाली हैं.

यह भी पढ़ें : सीरीज ‘राख' की हुई घोषणा, अली फजल, सोनाली बेंद्रे आएंगे नजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close