Sitaare Zameen Par Collection: एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. जहां यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है. दूसरी तरफ आज काजोल (Kajol) की फिल्म मां (Maa) और साउथ के दिग्गज एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह उम्मीद जताई जा रही थी कि इन फिल्मों के रिलीज होने से आमिर खान की फिल्म पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या इन फिल्मों से आमिर खान की फिल्म पर असर पड़ा या नहीं और अभी तक फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.
'सितारे जमीन पर' का अभी तक का कलेक्शन
आमिर खान की इस फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने छठवें दिन 7.25 करोड़ रूपये, सातवें दिन 6.5 करोड़ रूपये, आठवीं दिन 2.2 करोड़ रूपये. अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 91.1 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. जहां काजोल की फिल्म मां और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा भी इस फिल्म पर फिलहाल तो कोई असर नहीं डाल पा रही है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इन फिल्मों से आमिर खान की फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ता है या नहीं.
ये एक्टर्स आए हैं नजर
आमिर खान की इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार में नजर आई हैं. जहां जेनेलिया काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में नजर आई हैं. फिल्म में उनके लुक की काफी तारीफ हो रही है और आमिर खान के साथ उनकी लव केमिस्ट्री दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.