'सितारे जमीन पर' का आठवें दिन का कलेक्शन आया सामने, क्या 'कन्नप्पा' और 'मां' का पड़ेगा असर ?

Sitaare Zameen Par Collection: आमिर खान की इस फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने छठवें दिन 7.25 करोड़ रूपये, सातवें दिन 6.5 करोड़ रूपये, आठवीं दिन 2.2 करोड़ रूपये.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sitaare zameen par

Sitaare Zameen Par Collection: एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. जहां यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है. दूसरी तरफ आज काजोल (Kajol) की फिल्म मां (Maa) और साउथ के दिग्गज एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह उम्मीद जताई जा रही थी कि इन फिल्मों के रिलीज होने से आमिर खान की फिल्म पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या इन फिल्मों से आमिर खान की फिल्म पर असर पड़ा या नहीं और अभी तक फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.

'सितारे जमीन पर' का अभी तक का कलेक्शन 

आमिर खान की इस फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने छठवें दिन 7.25 करोड़ रूपये, सातवें दिन 6.5 करोड़ रूपये, आठवीं दिन 2.2 करोड़ रूपये. अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 91.1 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. जहां काजोल की फिल्म मां और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा भी इस फिल्म पर फिलहाल तो कोई असर नहीं डाल पा रही है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इन फिल्मों से आमिर खान की फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ता है या नहीं.

Advertisement

ये एक्टर्स आए हैं नजर

आमिर खान की इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार में नजर आई हैं. जहां जेनेलिया काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में नजर आई हैं. फिल्म में उनके लुक की काफी तारीफ हो रही है और आमिर खान के साथ उनकी लव केमिस्ट्री दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Kannappa Review: विष्णु माचू का जोरदार क्लाइमेक्स; 'कन्नप्पा' में कैसी रही प्रभास-अक्षय कुमार और मोहनलाल की परफॉर्मेंस

Advertisement