सुधा मूर्ति ने देखी 'सितारे जमीन पर', दिया अपना रिव्यू

Sitaare Zameen Par: हाल ही में सोशल वर्कर और लेखक सुधा मूर्ति सितारे जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक टॉपिक को बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू जाने वाले अंदाज में दिखाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sudha murthy

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यह फिल्म साल 2007 में आई तारे जमीन पर (Taare Zameen Par) की सीक्वल है. इस फिल्म में 10 नए एक्टर्स डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में आमिर खान लोगों को इंस्पायर करते हुए भी नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म की कहानी भी लोगों को इमोशनल करने वाली है. हाल ही में सोशल वर्कर और लेखक सुधा मूर्ति (Sudha Murty) सितारे जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. जहां उन्होंने फिल्म के बारे में काफी कुछ कहा.

स्क्रीनिंग में हुईं शामिल 

हाल ही में सोशल वर्कर और लेखक सुधा मूर्ति सितारे जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक टॉपिक को बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू जाने वाले अंदाज में दिखाती है. फिल्म अपनी कहानी और मैसेज के जरिए समाज में पॉजिटिव बदलाव लेकर आ सकती है. मैंने यह फिल्म देखी, यह आमिर खान की फिल्म है और उन्होंने इसमें एक्टिंग भी की है. मुझे लगा कि यह आंखें खोलने वाली फिल्म है. क्योंकि ज्यादातर लोग ऐसे बच्चों को ठीक से समझ नहीं पाते. असल में नॉर्मल क्या होता है, यह भी एक बड़ा सवाल है. यह फिल्म बहुत प्यारी है, इसमें समझ आता है कि ऐसे बच्चे बहुत भावुक और दिल के साफ होते हैं. वह हमेशा मुस्कुराते हैं, क्योंकि उनकी सोच बहुत सीधी सादी होती है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

आमिर खान की यह फिल्म 20 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. जेनेलिया काफी लंबे समय बाद कमबैक कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : जन्मदिन मनाने महाकाल बाबा के दर पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश, पोस्ट किया शेयर

Topics mentioned in this article