Sitaare Zameen Par Latest: जब से एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) का अनाउंसमेंट हुआ था. तब से आमिर खान के फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की चर्चा इन दिनों हर आदमी की जुबान पर है. जहां आमिर खान के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. जहां कुछ लोग इस फिल्म की तुलना साल 2017 में आई फिल्म सितारे जमीन पर से कर रहे हैं. जहां काफी समय से इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर खबरें आ रही हैं. अब आमिर खान के फैंस के लिए एक खुश खबरी आई है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को कब देखने को मिलेगा, इसके बारे में आपको बताते हैं.
कब ट्रेलर रिलीज होगा
एक्टर आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ट्रेलर आउट, इसका मतलब आज रात यानी 13 मई 2025 को आउट होने जा रहा है. अब आमिर खान के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. पोस्ट में आमिर खान ने ट्रेलर रिलीज के समय को लेकर भी जानकारी दी है. फिल्म का ट्रेलर 13 मई 2025 को सुबह 7:50 बजे से लेकर 8:10 बजे के बीच में जी नेटवर्क चैनल पर और 8.20 बजे आमिर खान प्रोडक्शन के सोशल मीडिया पर रिलीज होगा.
कब रिलीज होगी फिल्म
आमिर खान को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि आमिर खान की पिछली रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं देखा पाई थी. इस बीच आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म लापता लेडीज भी रिलीज हुई. जहां फिल्म ऑस्कर में भी नॉमिनेटेड हुई थी.
ये भी पढ़ें: Durgesh Kumar Exclusive: 'पंचायत 4' में क्या होगा खास ? भूषण शर्मा ने किया खुलासा