Box Office News: आगामी मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन' (Singham Again) ने दुनिया भर में अपनी रिलीज के लिए एक बड़ा पैमाना तय कर लिया है. बॉक्स-ऑफिस पर आगे निकलने की होड़ में अब ‘सिंघम अगेन' और ‘भूलभुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) के बीच मुकाबला तेज होता जा रहा है। भारत में 60 प्रतिशत स्क्रीन पर ‘सिंघम अगेन‘ का दबदबा है. दर्शकों को भारत भर में बेहतरीन आईमैक्स अनुभव का आनंद भी मिलेगा. दुनिया भर में फिल्म ने 1,900 से ज़्यादा स्क्रीन बुक की हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में 197 स्क्रीन शामिल हैं. सिंघम उत्तरी अमेरिका में अन्य तमिल और हिंदी रिलीज के साथ टकराव के बावजूद 760 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी, जबकि यूके और आयरलैंड में 224 सिनेमाघर होंगे.
अब इंतजार खत्म
आरआईएल की मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने कहा, "हमने आपसे वादा किया था कि 'सिंघम अगेन' दिवाली के लिए बनाई गई जश्न मनाने वाली फिल्म है, जिसमें पुलिस जगत के आपके पसंदीदा सितारों की सबसे बड़ी टोली होगी और अब इंतजार खत्म हो गया है. हमने भारत और विदेशों में फिल्म के लिए सबसे ज्यादा संभव प्रदर्शन सुनिश्चित किया है, जिसमें भारत में शानदार आइमैक्स वर्जन भी शामिल है."
ये किरदार दिखेंगे
रोहित शेट्टी की फिल्में परफेक्ट पारिवारिक मनोरंजन वाली होती हैं और ‘सिंघम अगेन' भी अपनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ अलग नहीं है. फिल्म में ड्रामा, इमोशन और एक्शन का ऐसा संगम है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा. इसमें रोहित की पुलिस यूनिवर्स के प्रतिष्ठित किरदारों जैसे बाजीराव सिंघम, सूर्यवंशी और सिम्बा को फिर से दिखाया गया है.
यह रोहित शेट्टी फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म है, जिसका निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और रोहित शेट्टी ने किया है. यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : Singham Again की शूटिंग में हुआ बड़ा हादसा, Ajay Devgn को क्यों करानी पड़ी सर्जरी ?
यह भी पढ़ें : Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2024: छोटे से सरदार क्यों थे असरदार? जानिए उनकी विरासत
यह भी पढ़ें : ओंकारेश्वर में दुनिया के सबसे सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट ने रचा कीर्तिमान, Diwali पर मिली ये खुशखबरी
यह भी पढ़ें : Diwali बोनस और सैलरी न मिलने से कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, ग्वालियर-चंबल के सबसे बड़े अस्पताल में हड़ताल