Sikandar New Song: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां फिल्म के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले गाना जोहरा जबीं रिलीज हुआ था. जिसने सोशल मीडिया हिलाकर रख दिया. अब होली के मौके पर फिल्म सिकंदर का अगला गाना बम बम भोले दर्शकों के सामने आ गया है, जिसमें सलमान खान होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने में और खास क्या है, चलिए आपको बताते हैं.
गाना हुआ रिलीज
फिल्म सिकंदर का नया गाना बम बम भोले रिलीज हो चुका है. जिसमें सलमान खान होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां सलमान खान भांग के नशे में डांस करते हुए दिख रहे हैं. सलमान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी दिख रही हैं. गाने में यह एक पारिवारिक फिल्म लग रही है. जिसमें सलमान खान अपने परिवार को मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वह अपने घर के बाहर होली खेल रहे हैं और परिवार के लोग उनको देखकर बाहर आ जाते हैं. इस फिल्म में दर्शकों को नया क्या दिखने जा रहा है, यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.
काजल अग्रवाल भी आएंगी नजर
फिल्म में सलमान और रश्मिका के अलावा साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी नजर आएंगी. इस गाने में आपको काजल अग्रवाल भी परिवार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. जहां एक्ट्रेस येलो कलर के आउटफिट में काफी सुंदर दिख रही हैं. गाने में काजल अग्रवाल, सलमान खान से नाराज नजर आ रही हैं. आखिर इस फिल्म में काजल अग्रवाल क्या करेंगी, यह जानने के लिए आपको फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार करना होगा. फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़े: एक बदनाम आश्रम ओटीटी पर बनी नंबर वन, 10.1 मिलियन लोगों ने देखा