श्रुति हासन ने साउथ एक्टर्स का खोला राज, कहा- 'फेम खोने के डर से.. '

Shruti Haasan: रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस श्रुति हासन ने साउथ एक्टर्स को लेकर काफी राज खोले. उन्होंने कहा कि आप देखोगे कि बड़े एक्टर्स इसे हल्के में नहीं लेते, उन्हें विनम्र होना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SHRUTI HAASAN

Shruti Haasan: एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने साउथ फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा है. उन्होंने बॉलीवुड में काफी शानदार फिल्में की हैं. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया है. श्रुति हासन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करती रहती हैं. श्रुति हासन बॉलीवुड से काफी लंबे समय से गायब हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साउथ एक्टर्स को लेकर बड़ी बात कही है. जिसको जानने के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया है.

श्रुति हासन ने ये कहा

रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस श्रुति हासन ने साउथ एक्टर्स को लेकर काफी राज खोले. उन्होंने कहा कि आप देखोगे कि बड़े एक्टर्स इसे हल्के में नहीं लेते, उन्हें विनम्र होना पड़ता है. सक्सेस के लिए वो विनम्र रहते हैं. यही कीवर्ड है. उन्हें लगता है कि सरस्वती का हाथ हट जाएगा. आर्ट और आर्ट के बिजनेस के लोगों को विनम्रता होती है. सारे एक्टर्स इस एप्रोच को फॉलो नहीं करते. टॉलीवुड उनके दिल में स्पेशल जगह रखता है. बॉलीवुड की तुलना में टॉलीवुड ने उन्हें शुरुआती सक्सेस दी है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी जिंदगी तेलुगू फिल्मों की वजह से बदली है. तेलुगू फिल्मों ने मुझे शुरुआती सक्सेस दी है. हैदराबाद और मेरा हमेशा कनेक्शन रहेगा.

Advertisement

पवन कल्याण और प्रभास के बारे में ये कहा

श्रुति ने पवन, प्रभास के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर कहा कि पवन कल्याण और विजय बहुत जेंटलमैन हैं. लेकिन प्रभास नहीं है. श्रुति ने हंसते हुए कहा कि प्रभास फनी हैं. वह मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आते हैं. वह अपनी सक्सेस के लिए आभारी हैं, लेकिन बहुत बेपरवाह भी हैं. क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई चैलेंज देखे हैं. वह बहुत ही स्वीट हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई 'आप जैसा कोई', माधवन-फातिमा की लव स्टोरी में क्या है खास, जानें