श्रेया घोषाल और जसपिंदर नरूला 23 साल बाद आए 'इंडियन आइडल' के मंच पर एक साथ

Indian Idol Latest: इन दो शक्तिशाली आवाजों ने मंच पर इस सदाबहार धुन को फिर से जिया, जिसमें पुरानी यादों के साथ लाइव संगीत की जादूगरी देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
indian idol

Indian Idol Latest: इंडियन आइडल (Indian Idol) के ग्रैंड प्रीमियर ने सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक शानदार यादगार पल लेकर आया है. जब श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और जसपिंदर नरूला (Jaspinder Narula)ने शो के ग्रैंड प्रीमियर पर देवदास के प्रसिद्ध गाने 'मोरे पिया' को फिर से एक साथ गाया. पूरे 23 साल बाद इस क्लासिक डुएट को दोहराते हुए. मूल रूप से इस्माइल दरबार द्वारा संगीतबद्ध और समीर अंजान के लिखे बोलों वाला 'मोरे पिया' आज भी देवदास (2002) फिल्म के सबसे प्रिय गीतों में से एक माना जाता है. इसी फिल्म से श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड में बतौर पार्श्वगायिका अपनी पहचान बनाई थी.

जसपिंदर नरूला ने ये कहा

इन दो शक्तिशाली आवाजों ने मंच पर इस सदाबहार धुन को फिर से जिया, जिसमें पुरानी यादों के साथ लाइव संगीत की जादूगरी देखने को मिली. ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में खास तौर पर शामिल हुईं जसपिंदर नरूला ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि असली गायकी अब टीवी पर नहीं रही. उन्होंने शायद इंडियन आइडल नहीं देखा. इंडियन आइडल हमेशा से मेरा पसंदीदा सिंगिंग रियलिटी शो रहा है. हर सीजन यह शो ऐसे बेहतरीन टैलेंट्स को सामने लाता है कि मैं हर बार दंग रह जाती हूं. ऐसे शानदार गायकों के साथ मंच साझा करना मेरे लिए वाकई गर्व की बात है. इस शो को जितनी अद्भुत आवाजें मिलती हैं, वह अविश्वसनीय हैं.

दर्शकों की पहली पसंद

इंडियन आईडल इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. दर्शक इस शो को जब से देख रहे हैं, तब से दर्शकों के बीच शो का पहला सीजन आया था. बता दें, इस शो से बॉलीवुड को काफी बड़े सिंगर मिले हैं. जो आज के समय बॉलीवुड में एक अच्छे स्तर पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्राइम वीडियो पर लौटा श्रीकांत तिवारी, ‘द फैमिली मैन 3' का रोमांचक ट्रेलर हुआ रिलीज