Shree Ramayan Katha: रामायण (Ramayan) की कहानी पर आधारित फिल्म श्री रामायण कथा (Shree Ramayan Katha) जल्द सिनेमाघरों मे आ रही है. जिसका जबर्दस्त फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इस फिल्म में श्री राम के जीवन की उन घटनाओं का भावनात्मक फिल्मांकन और प्रस्तुतिकरण है जो अब तक पर्दे पर कभी नहीं देखी गई. फर्स्ट लुक के अंत में हम सीता के किरदार में अंजलि अरोरा और श्री राम के किरदार में देव शर्मा को देख सकते हैं.
हिंदी और छतीसगढ़ी भाषा में रिलीज होगी
इस फिल्म में देव शर्मा राम की भूमिका में, अंजलि अरोड़ा सीता के किरदार में जबकि रजनीश दुग्गल रावण के रोल मे नजर आएंगे. लक्ष्मण की भूमिका शील वर्मा और हनुमान जी के रूप में निर्भय वाधवा दिखाई देंगे. रोंगटे खड़े कर देने वाले टीजर में फिल्म की भव्यता की झांकी मिलती है. गजब का वीएफएक्स, बेमिसाल एक्शन और कुछ अनूठे दृश्यों की जो झलकी टीजर मे दिखाई देती है, उसने दर्शकों के दिलों मे फिल्म देखने की जिज्ञासा जगा दी है. महोबिया फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में बनी फिल्म श्री रामायण कथा दिसंबर 2025 में हिंदी और छतीसगढ़ी भाषा में रिलीज होगी.
रावण का किरदार
पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म के निर्माता प्रकाश महोबिया, संजय बुंदेला, निर्देशक अभिषेक सिंह हैं. इसकी कहानी अभिषेक सिंह, सचिन सिंह ने और पटकथा व संवाद सचिन कुमार सिंह ने लिखे हैं. संगीतकार देव और आशीष हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई, छत्तीसगढ़, अयोध्या, गुजरात में हुई है. फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे रजनीश दुग्गल की बात करें तो उन्होंने फिल्म 1920 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह पहली बार इस तरीके की आध्यात्मिक फिल्म में नजर आने वाले हैं. दर्शक उनको रावण के किरदार में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.
ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए 175 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा फैन