Shivshekhar Shukla Exclusive: बीते दिनों मुंबई में वेव्स 2025 (Waves 2025) हुआ, जिसमें एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने मध्य प्रदेश की नई फिल्म पॉलिसी 2.0 लॉन्च की और काफी कुछ कहा. एकता कपूर ने राज्य की फिल्म फ्रेंडली सोच की तारीफ भी की. इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश को देश का नया प्रीमियम शूटिंग डेस्टिनेशन बनने की बात भी कही. हाल ही में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला (Shivshekhar) ने NDTV से बात की और मध्य प्रदेश टूरिज्म और फिल्म पॉलिसी को लेकर भी काफी कुछ कहा.
'मध्य प्रदेश टूरिज्म का हमेशा अपना एक स्थान रहा'
शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश टूरिज्म का हमेशा से अपना एक स्थान रहा है. मुझसे पहले जितने भी अधिकारी थे, सभी ने बहुत मेहनत से इसको आगे बढ़ाया है और देश-विदेशों में पहचान दिलाई है. इस तरह हम भी मेहनत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश में टूरिज्म और संस्कृति को और बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. हम मुख्यमंत्री के निर्देश में काम कर रहे हैं.
सरकार इस पॉलिसी पर काम कर रही है
शिवशेखर शुक्ला ने आगे कहा कि साल 2020 में हमने फिल्म पॉलिसी की घोषणा की है. जिसके बाद मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग होने का माहौल बन गया. मध्य प्रदेश सबसे पहला राज्य था, जहां हमने ऑनलाइन शूटिंग परमिशन पोर्टल खोला था. यहां पॉलिसी आने के बाद मध्य प्रदेश में 350 से ज्यादा फिल्में और सीरीज शूट हुईं. इसके बाद मध्य प्रदेश को फिल्म टूरिज्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड भी मिला.
भोपाल में फिल्म सिटी बनना चाहिए ?
जब शिवशेखर से पूछा गया कि भोपाल में फिल्म सिटी बनना चाहिए, आपको ऐसा नहीं लगता है? इसका जवाब देते हुए शिव शेखर ने कहा कि हमारा पूरा भोपाल ही फिल्म सिटी है. यहां का मौसम बहुत अच्छा है. यह पॉल्यूशन फ्री शहर है, जब फिल्म मेकर्स शूटिंग करने के लिए आते हैं तो उनके लिए जगह चुनना बहुत मुश्किल होता है कि हम किस जगह को चुनें. हमारे सभी लोकेशन एक से बढ़कर एक हैं. यहां जब भी कोई शूटिंग होती है तो कोई विवाद नहीं होता. लोग बड़ी आसानी से शूटिंग करने देते हैं. इसलिए मध्य प्रदेश में शूटिंग सबसे ज्यादा हो रही हैं.
ये भी पढ़े: Exclusive: पाकिस्तान पर भड़के रजा मुराद, कहा- 'बाज आ जाओ वरना ऐसी मौत..'