‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में मां-बेटी की मुलाकात देख भावुक हुईं शिवांगी जोशी, जानें कैसे किया रिएक्ट

Super Dancer Chapter 5: इस पल को और भी खास बना दिया जब शो में अप्सरा की अपनी मां से भावुक मुलाकात हुई. शिवांगी जोशी इस लम्हे से काफी भावुक हो गईं और उन्होंने अपनी फीलिंग्स एक प्यारे मैसेज के जरिए शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Super Dancer Chapter 5

Super Dancer Chapter 5: एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) जो इन दिनों 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' में नजर आ रही हैं. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. ये वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 5' से था. 

शिवांगी जोशी ने ये लिखा

इस पल को और भी खास बना दिया जब शो में अप्सरा की अपनी मां से भावुक मुलाकात हुई. शिवांगी जोशी इस लम्हे से काफी भावुक हो गईं और उन्होंने अपनी फीलिंग्स एक प्यारे मैसेज के जरिए शेयर की. उन्होंने लिखा कि ये मेरे दिल को छू गया… छोटी अप्सरा, जो इतनी मासूमियत से सपने देखती है और खुशी-खुशी नाचती है, आखिरकार अपनी मां के साथ कुछ वक्त बिता पाई. मां के हाथों से खाना खाना, उनके हाथों से बाल संवारना… ये छोटी-छोटी चीजें उसके चेहरे पर सबसे प्यारी मुस्कान ले आईं, और हमारी आंखों में आंसू. अप्सरा की मां, जो खेतों में रोज मजदूरी करती हैं, मंच पर अपनी बेटी के साथ उतरीं शांत लेकिन गर्व से भरी हुई. उस पल में मां का वो बेपनाह प्यार और ताकत झलक रही थी, जो सिर्फ एक मां ही दे सकती है. शिवांगी ने लिखा कि उसकी मां उसके साथ मंच पर खड़ी थी, सिर्फ गर्व के साथ नहीं, बल्कि उस प्यार और ताकत के साथ जो सिर्फ एक मां दे सकती है. इस शो की वजह से अप्सरा को अपनी मां के साथ ये छोटे लेकिन सबसे कीमती पल मिल पा रहे हैं… और यही इस सफर को इतना खास बना देता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही

शिवांगी ने मां और बच्चे के बीच के रिश्ते को लेकर भी अपनी बात कही. उन्होंने अपनी बात का अंत अप्सरा के लिए एक प्यारी शुभकामना के साथ किया. अप्सरा की कहानी अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. ये हमें याद दिला रही है कि प्यार के छोटे-छोटे काम जैसे खाना खिलाना, बाल बनाना या सिर्फ मां का साथ होना दिल को छू जाने वाले बड़े पल बना सकते हैं. शिवांगी की पोस्ट ने अप्सरा को और भी ज्यादा प्यार और हिम्मत दी है. अप्सरा एक छोटी सी चमकती हुई बच्ची है, और उसका सफर अब शुरू हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : अनुराग कश्यप की 'निशांची' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, दिखी एक्शन, ड्रामा की झलक