साउथ एक्टर शिव राजकुमार की '45' का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज

South Film: धमाकेदार कन्नड एक्शन ड्रामा फिल्म 45 एक रहस्यमयी नंबर पर आधारित है. जिसमें दर्शक शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी जैसे तीनों दमदार कलाकारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
film 45

South Film: साउथ सिनेमा के पैन इंडिया रिलीज के इस सुनहरे दौर में कन्नड फिल्मों के दिग्गज कलाकार शिव राजकुमार (Shiva Rajkumar) उपेंद्र (Upendra) और राज बी. शेट्टी (Raj B. Shetty) जैसे कलाकारों की फिल्म 45 का जबरदस्त टीजर मुंबई में लॉन्च किया गया . इसी के साथ देश के चार सबसे बड़े शहरों में प्रमोशन के लिए पैन इंडिया टूर की धमाकेदार शुरुआत हो गई. फिल्म 45 को 15 अगस्त 2025 को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ हिंदी में भी बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा.

फिल्म में ये होगा खास

धमाकेदार कन्नड एक्शन ड्रामा फिल्म 45 एक रहस्यमयी नंबर पर आधारित है. जिसमें दर्शक शिव राजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी जैसे तीनों दमदार कलाकारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. संगीत के महारथी अर्जुन जन्या द्वारा निर्देशित यह शानदार फिल्म में एक्शन, इमोशन सब नजर आएगा. फिल्म 45 के अनोखे प्रोमोशनल प्लान की बात करें तो निर्माताओं ने 15 और 16 अप्रैल 2025 को शानदार फोर-स्टेट टीजर लॉन्च टूर की शुरुआत मुंबई में हिन्दी टीजर के शो से हो गई है. सिर्फ 2 दिनों में चार राज्यों में फिल्म के टीजर को बड़े स्तर पर प्रमोट किया जाएगा. मुम्बई के बाद 15 अप्रैल की शाम को हैदराबाद में जश्न मनाया गया और 16 अप्रैल को फिल्म की टीम का चेन्नई दौरा हुआ और फिर अंत में केरल के कोच्चि के पीवीआर फोरम में एक शानदार कार्यक्रम के साथ समापन किया गया.

Advertisement

एक्टर ने ये कहा

फिल्म के दिग्गज कलाकार डॉ. शिव राजकुमार का कहना है कि 45 एक बहुत ही रोमांचक फिल्म है. जब मैंने इसकी स्टोरी पढ़ी थी, मुझे लगा था यह एक असाधारण फिल्म होगी और मैंने फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया. इस फिल्म के साथ हम सभी की भावनाएं जुड़ी हुई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: सलमान खान के सपोर्ट में उतरे अक्षय कुमार, कहा- 'टाइगर जिंदा है..'

Topics mentioned in this article