'सुपर डांसर 5' में आध्याश्री को शिल्पा शेट्टी ने दिया खास टाइटल, कहा-'छोटी गोविंदा, एक्सप्रेशन की दुकान..'

Shilpa Shetty Latest: पहली बीट के साथ ही आध्याश्री की खुशबूरत घूमर, बिल्कुल सही टाइमिंग और सबसे खास, उनके दमदार एक्सप्रेशन्स इस परफॉर्मेंस को यादगार बना देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
shilpa shetty

Shilpa Shetty Latest: सुपर डांसर 5 (Super Dancer 5) इस बार खूब चर्चा में है क्योंकि इसमें इंटरनेट सेंसेशन और टैलेंटेड बच्चों को एक साथ देखने को मिल रहा है. इन्हीं में से एक हैं आध्याश्री, जिनकी एक के बाद एक परफॉर्मेंस सबका ध्यान खींच रही है. आने वाले एपिसोड में आध्याश्री ‘घूमर' पर परफॉर्म करती नजर आएंगी और उनकी यह परफॉर्मेंस डांस रियलिटी शोज के लिए एक नया बेंचमार्क बनती दिख रही है.

खड़े होकर तालियां बजाते हैं

पहली बीट के साथ ही आध्याश्री की खुशबूरत घूमर, बिल्कुल सही टाइमिंग और सबसे खास, उनके दमदार एक्सप्रेशन्स इस परफॉर्मेंस को यादगार बना देते हैं. जज इतने ज्यादा इम्प्रेस हो जाते हैं कि खड़े होकर तालियां बजाते हैं. गर्व और खुशी से भरा वो पल और भी खास हो जाता है जब आध्याश्री मंच से उतरकर जजों के पास जाती हैं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं. जज शिल्पा शेट्टी तो खुशी से झूम उठी और कहा कि हर डांसर की एक खास स्टाइल होती है, लेकिन जो डांसर किसी एक स्टाइल में बंधा नहीं होता, वही असली वर्सेटाइल होता है. आध्याश्री तो एक्सप्रेशन की दुकान है, ये तो छोटी गोविंदा है. इसमें गोविंदा जैसी खूबियां हैं.

Advertisement

आखरी बार इस फिल्म में आई थीं नजर

अगर शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म सुखी में आखिरी बार नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों से दूरी बना ली है. आजकल वह रियलिटी शोज को जज करती हुई नजर आती हैं. बता दें, शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जहां अब शिल्पा शेट्टी रियलिटी शोज में काफी व्यस्त हैं. शो में अपनी मस्ती और मजाक से शिल्पा शेट्टी हर दर्शक का दिल जीत लेती हैं. शिल्पा शेट्टी काफी लंबे समय से रियलिटी शोज को जज करती हुई नजर आई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : दर्शकों पर चला 'महावतार नरसिम्हा' का जादू, 5 दिनों में किया इतना कलेक्शन