शिल्पा राव ‘ये मेरा हुस्न’ के लिए 17 साल बाद समीर अंजन के साथ फिर से जुड़ीं

Shilpa Rao: शिल्पा कहती हैं कि इस गाने की धुन वाकई बहुत खूबसूरत है. समीर जी के साथ फिर से काम करके बहुत अच्छा लगा. हमारा पहला गाना साथ में ‘सलाम-ए-इश्क’ का ‘सैयां रे’ था और अब 17 साल बाद फिर से साथ आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shilpa Rao

Shilpa Rao: फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) के मेकर्स एक और धमाकेदार ट्रैक लेकर आए हैं जो माहौल को और भी गर्माने वाला है. ‘ये मेरा हुस्न' इस फिल्म का चौथा गाना है, जिसमें हरनाज संधू एक बेहद आकर्षक अवतार में नजर आ रही हैं. इस गाने को अपनी दमदार आवाज से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका शिल्पा राव (Shilpa Rao) ने सजाया है. गाने का संगीत तनिष्क बागची ने तैयार किया है और इसके बोल समीर अंजन ने लिखे हैं. इसमें ग्लैमर और म्यूजिकल ब्रिलियंस का शानदार मेल देखने को मिलता है. खास बात यह है कि शिल्पा राव और समीर अंजन करीब 17 साल बाद फिर से साथ आए हैं, जो इसे यादगार और ताजा बना देता है.

शिल्पा राव ने ये कहा

शिल्पा कहती हैं कि इस गाने की धुन वाकई बहुत खूबसूरत है. समीर जी के साथ फिर से काम करके बहुत अच्छा लगा. हमारा पहला गाना साथ में ‘सलाम-ए-इश्क' का ‘सैयां रे' था और अब 17 साल बाद फिर से साथ आए हैं. शिल्पा राव ने आगे कहा कि मुझे इस गाने की सादगी और खूबसूरती बहुत पसंद है, और तनिष्क ने इसे बेहतरीन तरीके से कंपोज किया है. मुझे उम्मीद है कि लोग इस पर खूब वाइब करेंगे. आजकल शब्द है लूप और मैं चाहती हूं कि सभी इसे बार-बार सुनें. आप सबकी प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार है. शुक्रिया.

पिछले गानों की तरह

बीच के बैकड्रॉप पर फिल्माए गए इस गाने में हल्कापन और ब्रीजी वाइब झलकती है, जिसे शिल्पा की आवाज और भी खूबसूरती से संवारती है. गाना शेयर करते हुए शिल्पा ने अपने सोशल्स पर लिखा कि #YeMeraHusn OUT NOW 🤩🤩🤩. Loop it guys. क्या आप चाहेंगे कि मैं इसका एक छोटा-सा प्रेस हेडलाइन वर्जन भी हिंदी में बना दूं? शिल्पा राव काफी हिट फिल्मों के लिए गाने गा चुकी हैं. अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बागी 4 का यह गाना भी उनके पिछले गानों की तरह एक नया रिकॉर्ड बनाएगा.

ये भी पढ़ें- 'कंतारा: चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी ने किए खतरनाक स्टंट, एक्शन डायरेक्टर ने किया खुलासा

Topics mentioned in this article