Shatrughan Sinha On Dev Anand: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर देवानंद (Dev Anand) की शुक्रवार को 102वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर लोकसभा सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि देवानंद की जयंती पर उनका प्रेरणादायक वीडियो को प्यार और सम्मान के साथ याद कर रहा हूं. स्टाइलिश और हमेशा युवा रहने वाले इस महान फिल्म मेकर ने बदलते समय और भविष्य की गहरी बातें शेयर की. उनके मार्गदर्शन प्रोत्साहन और प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगा, देव साहब अमर रहें.
फोटोज में क्या है खास
एक्टर ने जो फोटोज शेयर की हैं. उसमें शत्रुघ्न, देवानंद के साथ नजर आ रहे हैं. पहले फोटो में शत्रुघ्न और देवानंद साथ में मीडिया के सामने फोटोज खिंचवाते दिख रहे हैं. बाकी दो फोटोज में, एक फिल्म के सीन का है, फोटो देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह फिल्म गैंबलर की है. फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा, देवानंद, मुमताज बेगम जैसे तमाम बड़े एक्टर्स नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन अमरजीत ने किया था.
जैकी श्रॉफ ने ये कहा
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर देवानंद के साथ एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें कैप्शन में लिखा है कि आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे देवानंद. एक्टर के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में एक लंबा समय गुजारा. उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया. कई सफल फिल्मों का निर्माण भी किया. देवानंद ने अपने करियर की शुरुआत 'हम एक हैं' सी की थी. इसके बाद वह 'गाइड', 'कला पानी' जैसी तमाम हिट फिल्मों में नजर आए. उनको साल 2001 में पद्म भूषण और साल 2002 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को नेशनल अवार्ड मिलने पर घमासान शुरू, भाजपा नेता ने ये कहा