शत्रुघ्न सिन्हा ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भारत और विदेशों में परिस्थितियों को संभालने की क्षमता के लिए सबसे लोकप्रिय थीं. उन्हें सलाम, इंदिरा जी अमर रहें, जय हिंद. बता दें, इंदिरा गांधी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं, वह उनकी राजनीतिक विरासत को आगे लेकर गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
indira gandhi

Shatrughan Sinha: भारत में आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर काफी राजनेता उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि शुक्रवार को आयरन लेडी मजबूत इरादों वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को श्रद्धांजलि और सच्ची प्रार्थना के साथ याद करते हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री को किया याद

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भारत और विदेशों में परिस्थितियों को संभालने की क्षमता के लिए सबसे लोकप्रिय थीं. उन्हें सलाम, इंदिरा जी अमर रहें, जय हिंद. बता दें, इंदिरा गांधी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं, वह उनकी राजनीतिक विरासत को आगे लेकर गईं. उनकी शिक्षा शांति निकेतन से हुई. जिसके बाद उन्होंने डिग्री हासिल करने के लिए इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की तरफ रुख किया. उन्होंने अपने पिता नेहरू के साथ स्वतंत्रता आंदोलन को काफी करीब से देखा. इसके बाद उनके मन में राजनीति में आने की जिज्ञासा पैदा हो गई थी.

जब रचा इतिहास

इंदिरा गांधी ने 1966 में प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली और इतिहास रच दिया. क्योंकि वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी रणनीति से बांग्लादेश को आजाद मिली. जिसने उनको विश्व स्तर पर एक अलग ही पहचान दिलाई और आयरन लेडी का खिताब दिलाया. लेकिन इंदिरा सबसे ज्यादा विवाद में तब रहीं, जब 1975 में आपातकाल लागू किया गया. 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही बॉडीगार्ड्स में इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें:'बाहुबली: द एपिक' की सिनेमाघरों में वापसी, निर्देशक प्रशांत नील ने एस.एस. राजामौली की प्रशंसा की

Topics mentioned in this article