विज्ञापन
This Article is From May 06, 2024

Sharmin Segal In Heeramandi: संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिंन सेगल सीरीज हीरामंडी को लेकर हुईं ट्रॉल, यूजर्स बोले-'समय बर्बाद... '

Heeramandi Series: एक्ट्रेस शर्मिंन सेगल, संजय लीला भंसाली की भांजी हैं. जिनको संजय लीला ने सीरीज हीरामंडी में एक अहम किरदार में कास्ट किया है...

Sharmin Segal In Heeramandi: संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिंन सेगल सीरीज हीरामंडी को लेकर हुईं ट्रॉल, यूजर्स बोले-'समय बर्बाद... '
Sharmin Segal Latest News

Sharmin Segal Latest News: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) इन दिनों खबरों में है. सीरीज 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज हो चुकी है. वहीं सीरीज में आपको मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसी एक्ट्रेसेस दिखाई दी हैं. वहीं इन एक्ट्रेस के काम की दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं इन सब के बीच जो सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है. वह संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल (Sharmin Sehgal) की हो रही है. उन्होंने सीरीज में एक अहम किरदार निभाया है...

संजय लीला भंसाली ने अपनी भांजी को किया है कास्ट

एक्ट्रेस शर्मिन सेगल, संजय लीला भंसाली की भांजी हैं. जिनको संजय लीला ने सीरीज हीरामंडी में एक अहम किरदार में कास्ट किया है. सीरीज में अहम किरदार निभाने के बाद लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आ रही. लोग शर्मिंन के एक्सप्रेशन को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.

यूजर्स कर रहे हैं कमेंट

सीरीज में मनीषा, रिचा, अदिति राव जैसी एक्ट्रेसेस अहम किरदार में नजर आईं हैं. लेकिन सबकी निगाहें शर्मिन सेगल पर टिक गई हैं. वहीं उनके किरदार को लेकर यूजर्स तरह-तरह की बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है,"आप पूरी सीरीज में बिना एक्सप्रेशन की थीं समझ ही नहीं आ रहा था कि आप हंस रही हो या रो रही हो या गुस्से में हो कोई एक्सप्रेशन ही नहीं था". वहीं एक और यूजर ने लिखा है,"शर्मिंन ने पूरे शो में हमारे समय को बर्बाद कर दिया है". तीसरे यूजर ने लिखा,"आपने हीरामंडी के एक्सपीरियंस को खराब कर दिया है, आप पूरे शो में एक्सप्रेशन लेस थीं". लोगों के इस तरीके के कमेंट से यह तो समझ में आता है कि सीरीज में लोगों को उनकी एक्टिंग कोई खास पसंद नहीं आई.

सीरीज में यह है खास

सीरीज हीरामंडी तवायफों की कहानी है. जिन्होंने 40 के दशक में आजादी के लिए एक अहम रोल निभाया था. सीरीज में आपको इन एक्ट्रेस के अलावा फरदीन खान (Fardeen Khan), शेखर सुमन (Shekhar Suman) जैसे एक्टर्स भी दिखाई दिए हैं. फरदीन खान ने काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है.

ये भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर कपिल शर्मा तक इन टीवी एक्टर्स के मुंबई में हैं आलीशान घर, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close