शर्मिला टैगोर को अपने पोते इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' नहीं आई पसंद, कहा- 'फिल्म अच्छी नहीं..'

Sharmila Tagore: रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने अपने पोते और एक्टर इमरान अली के करियर को लेकर काफी कुछ कहा है. उन्होंने बोला है कि सारा अली और इब्राहिम अली शानदार काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sharmila Tagore

Sharmila Tagore: इन दिनों काफी स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. जिनमें सबसे पहले नाम सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और श्रीदेवी (Sridevi) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का आता है. बता दें, खुशी कपूर ने बीते साल रिलीज हुई फिल्म द आर्चीज (The Archies) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इनके अलावा इब्राहिम अली खान ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में इब्राहिम अली और खुशी कपूर रोमांस करते हुए नजर आए हैं. फिल्म को कुछ खास रिस्पांस तो नहीं मिला लेकिन इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई है. हाल ही में एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने अपने पोते इब्राहिम अली खान को लेकर काफी कुछ कहा है.

शर्मिला टैगोर ने ये कहा 

रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने अपने पोते और एक्टर इमरान अली के करियर को लेकर काफी कुछ कहा है. उन्होंने बोला है कि सारा अली और इब्राहिम अली शानदार काम कर रहे हैं. उनकी फिल्म नादानियां अच्छी नहीं थी, लेकिन वह बहुत हैंडसम लग रहे हैं. यह बात सबके सामने नहीं कही जानी चाहिए लेकिन ईमानदारी से कहूं तो फिल्म बहुत अच्छी नहीं है. लेकिन फिल्म ही अच्छी होना चाहिए. शर्मिला टैगोर ने सारा अली खान को लेकर कहा कि वह एक अच्छी एक्ट्रेस है और बहुत मेहनत करती है. वह बहुत कुछ करने में भी सक्षम है.

Advertisement

इस फिल्म से किया था डेब्यू

अगर सारा अली खान की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी. जिसके बाद सारा अली खान और काफी हिट फिल्मों में नजर आईं. इन दिनों सारा अली खान अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. जहां फैंस को भी सारा अली खान की फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र ने एक्सरसाइज करते वीडियो किया शेयर