Bollywood News: जल्द रिलीज हो रही है शाहिद कपूर की 'देवा', जानें एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Shahid Kapoor: फिल्म देवा में शाहिद कपूर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वह धाकड़ पुलिस वाले का रोल करते हुए नजर आने वाले हैं. जो कुछ दिन पहले ट्रेलर रिलीज हुआ है, उसमें आप शाहिद कपूर को एक्शन करते हुए भी देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
shahid kapoor film

Shahid Kapoor: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जल्द ही फिल्म देवा (Deva) से धूम मचाने के लिए तैयार हैं. बता दें, फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों दर्शकों के सामने आ गया है. जहां फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) नजर आ रही हैं. दर्शकों में शाहिद कपूर की फिल्म को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. चलिए हम आपको बताते हैं कि फिल्म की एडवांस बुकिंग का क्या हाल है.

ये है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

फिल्म देवा में शाहिद कपूर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वह धाकड़ पुलिस वाले का रोल करते हुए नजर आने वाले हैं. जो कुछ दिन पहले ट्रेलर रिलीज हुआ है, उसमें आप शाहिद कपूर को एक्शन करते हुए भी देख सकते हैं. जहां ट्रेलर देखने के बाद शहीद के फैंस उनको स्क्रीन पर एक्शन करते हुए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की पहले दिन के लिए देश भर में 5732 टिकटों की प्री सेल हो चुके हैं. जिससे फिल्म ने अब तक बिना ब्लॉक सीटों के 11.18 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है.

पहले दिन इतना कर सकती है कलेक्शन 

एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6.5 से लेकर 7 करोड़ रूपये के आसपास का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है. हालांकि यह सिर्फ अभी अनुमान है. हालांकि रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि यह फिल्म वास्तविक तौर पर कितना कलेक्शन कर पाती है. बता दें, शाहिद कपूर की यह फिल्म 31 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगे इब्राहिम अली खान, कहा-'उनके खून में..'