Seema Kapoor Exclusive: 'जब मेरी ओम पुरी जी से लड़ाई होती थी...' पुरानी यादों को किया ताजा

Seema Kapoor With NDTV: सीमा कपूर ने कहा कि हाल ही में मेरी किताब 'यूं गुजरी है अबतलक' लॉन्च हुई है. उसके सिलसिले में दो इवेंट थे, इसलिए मैं भोपाल आई हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
seema kapoor exclusive

Seema Kapoor With NDTV: बॉलीवुड फिल्ममेकर सीमा कपूर (Seema Kapoor) एक बुक इवेंट के लिए भोपाल आईं. इन दिनों सीमा कपूर अपनी किताब 'यूं गुजरी है अबतलक' को लेकर सुर्खियों में हैं. सीमा हर शहर में जाकर अपनी इस किताब को प्रमोट कर रही हैं. उनकी यह किताब उनके निजी जीवन और पति ओम पुरी (Om Puri) के जीवन से जुड़ी हुई है. हाल ही में सीमा कपूर ने NDTV से बात की और ओम पुरी को लेकर काफी राज खोले.

'मेरी आत्मकथा है'

सीमा कपूर ने कहा कि हाल ही में मेरी किताब 'यूं गुजरी है अबतलक' लॉन्च हुई है. उसके सिलसिले में दो इवेंट थे, इसलिए मैं भोपाल आई हूं. मैं शुरू से ही लेखक थी, मैंने फिल्में और सीरियल्स लिखे हैं. लिखना हमारे खून में है. इसके अलावा सिनेमा भी हमारे खून में है. मैंने अपनी जिंदगी को कागज पर उतारा है. यह मेरी आत्मकथा है, आप कह सकते हैं कि यह मेरे जीवन की जर्नी है. जीवन में जितने भी दुख और संघर्ष थे, वो सब इस किताब में हैं और इस किताब में मेरे पति और एक्टर ओम पुरी का भी जिक्र है.

ओम पुरी का सुनाया किस्सा

सीमा ने आगे कहा कि हम 10-11 साल प्रेम संबंध में थे. जिसके बाद हमारी शादी हुई, हम अलग हुए. इस दुनिया से जाने से पहले वह कुछ साल मेरे साथ रहे. ऐसे 24-25 साल हमारा साथ था, उसमें हजारों लम्हे और बातें हैं जो अच्छी भी हैं और बुरी भी हैं. वैसे भी जिंदगी के खट्टे-मीठे अनुभव होते हैं. सीमा ने आगे कहा कि मैं जब कभी भी नाराज होती हूं तो मैं सो जाती हूं. एक बार ओम पुरी जी के साथ रात में किसी बात पर बहस हो गई. जब मैं सुबह उठी तो वह कुछ पढ़ रहे थे, मैंने उनसे वॉक पर चलने के लिए कहा तो उन्होंने मुझसे कहा कि कल रात तो तुमने मुझसे लड़ाई की थी. फिर मैं यह सुनकर हंसने लगी. यह बहुत अच्छा होता था कि जब कभी भी लड़ाई होती थी तो वह मुझसे कहते थे कि तुम सो जाओ. क्योंकि मैं सोने के बाद सब भूल जाती थी.

शिवपुरी की बचपन की यादों को किया ताजा

सीमा ने आगे कहा कि मैं और अन्नू भैया भोपाल में पैदा हुए. सीहोर में मेरे सबसे बड़े भाई रंजीत कपूर का जन्म हुआ और मेरा सबसे छोटा भाई निखिल का जन्म शिवपुरी में हुआ. शिवपुरी में हम सभी ने पढ़ाई की है. आपका सबसे यादगार पल आपका बचपन होता है और शिवपुरी की बचपन की काफी यादें हैं. हम अक्सर भाई-बहन शिवपुरी की बातें करते हैं. एक बार हम पिकनिक के लिए गए थे तो मेरे भाई रंजीत कपूर का एक डकैत ने अपहरण कर लिया था. शिवपुरी से जुड़ी काफी अच्छी-बुरी यादें हैं और उन यादों को ताजा करने के लिए मैं और अन्नू भैया अक्सर शिवपुरी जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अदा शर्मा ने बताया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज, जानें सीक्रेट डाइट