Sardaar Ji 3: पंजाबी और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3)भारत में रिलीज नहीं हो पा रही है. उसका कारण पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया अमिर (Hania Aamir) का फिल्म में होना है. जब से ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान में तनाव बड़ा है तब से पाकिस्तानी एक्टर्स को भारतीय फिल्मों में बैन कर दिया गया है. जहां इस फिल्म को भारत के अलावा दूसरे देशों में रिलीज किया गया है. हम आपको बताते हैं कि दूसरे देशों में इस फिल्म का क्या हाल है.
फिल्म का कलेक्शन
इस फिल्म का दूसरे देशों में कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने तीन दिनों में 18 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. यहां दिलजीत की एक्टिंग दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म को पाकिस्तान और सऊदी अरब सहित कई देशों में रिलीज किया गया है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने की वजह से भारत में रिलीज नहीं किया गया. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 15 करोड़ रूपये के बजट में बनाई गई है. इस फिल्म ने तीन दिनों में ही 18 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है.
कई फिल्मों से निकाल गए दिलजीत दोसांझ
रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से निकाल दिया गया है. दिलजीत इस फिल्म में एक अहम किरदार करते नजर आने वाले थे. जहां इस फिल्म की टीम ने दिलजीत को फिल्म से बाहर करना ही सही समझा. इसके अलावा दिलजीत को काफी ट्रोल किया जा रहा है. जहां उनको दूसरी फिल्मों से भी हाथ धोना पड़ सकता है. अब दिलजीत का बॉलीवुड करियर कैसा होगा, यह समय आने पर ही पता चलेगा.