Sardaar ji 3 Collection: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar ji 3) भारत में बैन कर दी गई है. क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमिर (Hania Aamir) नजर आई हैं. फिल्म ओवरसीज में रिलीज हो चुकी है. फिल्म पाकिस्तान में धमाल मचा रही है.
कैसा है फिल्म का कलेक्शन
रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि इस फिल्म ने पाकिस्तान में 31 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) का कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली भारतीय पंजाबी फिल्म बन चुकी है. सरदार जी 3 ने कैरी ऑन जट्टा 3 के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है. कैरी ऑन जट्टा 3 ने 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
क्या है विवाद
यह फिल्म काफी समय से विवादों में फंसी हुई है. क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया है. इसलिए इस फिल्म को भारत में रिलीज होने से बैन कर दिया है. इस फिल्म का ट्रेलर भी यूट्यूब पर रिलीज नहीं किया गया. बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बीच खटास आ गई थी. इसके बाद काफी पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में सोशल मीडिया पर भी बैन कर दिया गया. जहां दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म को भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस के कारण विवादों का सामना करना पड़ रहा है. दिलजीत की भारत में काफी बड़ी फैंस फॉलोइंग है. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर थी कि दिलजीत को बॉलीवुड की काफी फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दिलजीत को फिल्म बॉर्डर 2 से रिप्लेस कर दिया गया है. उनकी जगह किसी दूसरे एक्टर को कास्ट कर लिया गया है. उसके बाद यह खबर आ गई थी कि फिल्म में दिलजीत ही नजर आएंगे. बता दें, दिलजीत की नॉर्थ जोन में काफी अच्छी फैंस फॉलोइंग है. दिलजीत वो एक्टर हैं, जिन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से एक अलग ही छाप छोड़ी है.
ये भी पढ़ें: क्या 'Don 3' से कियारा आडवाणी हुईं रिप्लेस? रणवीर सिंह के साथ नजर आएगी ये एक्ट्रेस?