'बागबान' के हिट होने पर भी समीर सोनी को 3 महीनों तक नहीं मिला काम

Baghban : रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान समीर सोनी ने खुलासा किया कि जब उन्हें बागबान का ऑफर मिला था और उन्होंने निर्देशक रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) से कहानी सुनी तो उन्हें यह विलेन की भूमिका लगी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baghban

Baghban : बॉलीवुड एक्टर समीर सोनी (Samir Soni) ने छोटे परदे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक खास इमेज दर्शकों के बीच में बनाई है. समीर सोनी बॉलीवुड की काफी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. बता दें, समीर साल 2003 में बनी फिल्म बागबान (Baghban) में भी नजर आए थे, जहां फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद ही उनको इंडस्ट्री में खास पहचान मिली थी. हाल ही में समीर सोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की.

समीर सोनी ने ये कहा 

रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान समीर सोनी ने खुलासा किया कि जब उन्हें बागबान का ऑफर मिला था और उन्होंने निर्देशक रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) से कहानी सुनी तो उन्हें यह विलेन की भूमिका लगी थी. जिसको सुनकर वह काफी परेशान हो गए थे. समीर ने रवि चोपड़ा से कहा कि ईमानदारी से कहूं तो सर, यह कौन सी भूमिका है जो आप मुझे दे रहे हैं. चार निकम्मे लड़के, उनमें से कोई भी निकम्मा लड़का ऐसा कौन करता है. मैं तो हीरो बनने के लिए आया हूं. आप लोग जबरदस्ती मुझे विलेन बना रहे हो. सर, ऐसा मेरे साथ क्यों कर रहे हो?

Advertisement

जब तीन महीनों तक नहीं मिला काम 

समीर ने आगे कहा कि बागबान के हिट होने के बावजूद भी उनको 3 महीनों तक काम नहीं मिला था. उनको काम ढूंढने में काफी परेशानी हो रही थी. वह उस समय सी के करीब रहते थे, इसलिए हर शाम वह सी बीच पर जाकर रोते थे और भगवान से पूछते थे कि वह क्या चाहते हैं. वह कहते कि अगर तुम मुझे हीरो नहीं बनाना चाहते हो तो ऐसा मत करो. आप मुझे बताएं कि मैं एक्टिंग नहीं कर सकता. अब जब मैंने समझौता कर लिया है तो मैं विलेन बन गया हूं. जब भी मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है. मैं क्या करूं. समीर सोनी का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Maharani 4 Teaser: सत्ता हिलाने के लिए फिर आ गईं रानी भारती! देखिए हुमा कुरैशी की 'महारानी' का टीजर

Advertisement