समय रैना का हुआ कमबैक, कहा- 'जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर..'

Samay Raina: हाल ही में समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अलग-अलग देशों में होने जा रहे अपने टूर के बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Samay Raina

Samay Raina: बीते दिनों शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) विवादों में रहा. जहां समय रैना (Samay Raina) और अन्य लोगों पर अश्लील कॉमेडी को लेकर केस दर्ज हुआ. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी समय रैना सहित अन्य लोगों को काफी ट्रोल किया गया. इस विवाद को लगभग 3 महीने हो चुके हैं. जिसके बाद समय रैना ने फिर से धमाकेदार वापसी की है. हाल ही में समय ने सोशल मीडिया पर अपने इस टूर का अनाउंसमेंट किया है. उन्होंने अपने गुजरे हुए हर मुश्किल दौर के बारे में काफी कुछ कहा है.

पोस्ट किया शेयर

हाल ही में समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अलग-अलग देशों में होने जा रहे अपने टूर के बारे में बताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनका टूर 5 जून को कोलन से शुरू होगा और 20 जुलाई को सिडनी में खत्म होगा. समय अपना यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया जैसे तमाम देशों में अपना परफॉर्मेंस देंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी शेयर की उसमें उन्होंने अपने टूर का पूरा शेड्यूल बताया है. जिसके बाद उन्होंने लिखा है कि मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बेहतरीन कॉमेडी के लिए बना है, मिलते हैं टूर पर. हमने टिकटिंग वेबसाइट क्रश कर दी है. कुछ समय में सब ठीक हो जाएगा दोस्तों.

Advertisement
Advertisement

इन लोगों पर भी हुआ केस

समय रैना के अलावा अपने विवादित बयान पर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और अपूर्व मखीजा (Apoorva Mukhija) जैसे तमाम सेलिब्रिटीज के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. शो के दौरान अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. जहां शो के एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया था. ये सेलिब्रिटीज कई बार पुलिस को अपना बयान भी दर्ज करा चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, संत प्रेमानंद से की मुलाकात, साथ में दिखीं पत्नी अनुष्का