Aamir Khan Latest: आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Productions) हमेशा से बॉलीवुड की टॉप फिल्म कंपनियों में से एक रही है, जो लगातार यादगार हिट्स देती आई है. कई सफल फिल्मों के बाद, अब यह बैनर एक मजेदार जासूसी कहानी लेकर आ रहा है, जो हंसी और ड्रामा का धमाकेदार मिश्रण दिखाने वाली है. इस नए प्रोजेक्ट का नाम हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस है. फिल्म की खास बात यह है कि इसके साथ कॉमेडियन-एक्टर वीर दास अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं, साथ ही वह फिल्म में मोना सिंह के साथ दिखाई भी देंगे.
वीडियो रिलीज किया
जब से प्रोडक्शन हाउस ने अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया है, तब से ही लोगों में इसका उत्साह बढ़ गया है. सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे भी इसे लेकर अपनी खुशी जताते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर यह अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया और फिल्म और प्रोडक्शन हाउस को खास तौर पर सपोर्ट किया. यह बात साफ दिखाती है कि फिल्म में बहुत दम है और लोग अभी से ही इसके लिए बहुत उत्साहित हैं. हैप्पी पटेल कोई आम कॉमेडी नहीं है बल्कि इसमें जासूसी का मजा, हल्की-फुलकी मस्ती और थोड़ा ड्रामा सब एक साथ है. अनाउंसमेंट वीडियो भी अलग लगा, जिसमें आमिर और वीर की मजेदार बातचीत दिखाई गई और अंत में फिल्म की एक छोटी, मजेदार झलक भी दिखाई गई.
निर्देशन वीर दास कर रहे
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही हैप्पी पटेल का निर्देशन वीर दास कर रहे हैं और यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आमिर खान की फिल्मों की बात करें तो एक्टर आखरी बार फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया. जहां काफी लंबे समय बाद आमिर खान ने स्क्रीन पर वापसी की थी. अब उनके फैंस को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: प्राइम वीडियो लाएगा ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज' का आखिरी सीजन, इस दिन होगा प्रीमियर