Salman Khan: फिर से लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान को दी धमकी, जानिए क्या रखी है शर्त?

Salman Khan Latest: रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक धमकी वाला मैसेज आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Salman Khan Latest

Salman Khan Latest Threat: इन दिनों एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं आए दिन इन दोनों से जुड़ी खबरें लोगों के सामने आ रही हैं. सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकियां मिल रही हैं. जहां कुछ दिन पहले कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. अब सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर फिर से सामने आई है. बता दें, सलमान खान के नाम पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज आया है. आखिर पूरा मामला है क्या आपको बताते हैं.

अभिनेता सलमान खान नाम पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेज पत्र में खुद को लॉरेंस बिश्नोई भाई बताते हुए उसने लिखा है, मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं, अगर सलमान खान को जिंदा रहना है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी पड़ेगी और साथ ही 5 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे.

सलमान खान को फिर मिली धमकी

रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक धमकी वाला मैसेज आया है. जिसमें यह बोला गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं और अगर सलमान खान को जिंदा रहना है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी पड़ेगी और साथ ही 5 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे.

Advertisement

धमकी पत्र में आगे लिखा है, ऐसा न करने पर एक्टर को जान से मार देंगे. हमारा गैंग आज भी सक्रिय है. पुलिस ने आगे बताया कि उन्हें यह मैसेज सोमवार को मिला था, लेकिन आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने इसे पड़ा. यह मैसेज देखकर पोलिस एक्टिव हो गयी है और धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

सलमान खान से ये हुई है गलती

बता दें, सलमान खान जब से मुसीबत में हैं तब से उन्होंने जयपुर में काले हिरण का शिकार किया था. जिसमें सलमान के अलावा और काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम भी शामिल किया गया था. सलमान और बाकी एक्टर्स के खिलाफ काफी समय तक कोर्ट में कैसे भी चला. लॉरेंस बिश्नोई इसी बात को लेकर सलमान खान से खफा है. जहां कई बार सलमान खान पर हमला करने की भी कोशिश की गई. बीते दिनों सलमान खान के घर में भी हमला किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Anees Bazmee Exclusive: "भूल भुलैया 3 में माधुरी और विद्या को साथ लाना था मुश्किल..."