सलमान खान और अरिजीत सिंह, वो गाने जो साबित करते हैं इनकी म्यूजिकल जुगलबंदी

Salman Khan Latest: इसी फिल्म का एक और गाना रुआं था, जो एक नरम और भावुक रोमांटिक गीत है. इसमें प्यार और जुदाई की भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया गया है. अरिजीत सिंह की आवाज ने इस गाने को और भी दिल को छू लेने वाला बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Salman Khan Latest: जब भी सलमान खान (Salman Khan) और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) साथ आते हैं, उनका गाना सीधे लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बना लेता है. इन दोनों ने सालों में एनर्जेटिक डांस नंबर से लेकर दिल छू लेने वाले रोमांटिक गाने और अब एक प्रभावशाली देशभक्ति गीत तक दिए हैं. हाल ही में उनकी बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी टाइगर 3 का गाना लेके प्रभु का नाम, यह एक जबरदस्त डांस नंबर है, जिसमें सलमान खान का स्टाइलिश और आकर्षक अंदाज देखने को मिला. इसकी कैची धुन और जोशीले म्यूजिक ने इसे फैंस का फेवरेट बना दिया.

नरम और भावुक रोमांटिक गीत

इसी फिल्म का एक और गाना रुआं था, जो एक नरम और भावुक रोमांटिक गीत है. इसमें प्यार और जुदाई की भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया गया है. अरिजीत सिंह की आवाज ने इस गाने को और भी दिल को छू लेने वाला बना दिया. इनकी जोड़ी को एक नया रंग देता है आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का देशभक्ति गीत मातृभूमि. हिमेश रेशमिया के संगीत और अरिजीत सिंह व श्रेया घोषाल की आवाज में बना यह गीत सलमान खान की दमदार झलकियों के साथ एक गहरा असर छोड़ता है. गाने को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स ने फैंस को फिल्म में इस जोड़ी के और म्यूजिकल पलों की उम्मीद भी दी है.

भावनाओं और तड़प से भरा हुआ

ये चारों गाने मिलकर सलमान खान और अरिजीत सिंह की जुगलबंदी की विविधता को दर्शाते हैं, चाहे वह झूमने पर मजबूर करने वाला म्यूजिक हो, दिल छू लेने वाला रोमांस हो या देशभक्ति का जज्बा, ऐसे में दर्शक आगे भी इस जोड़ी से और बेहतरीन गानों की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

यह भी पढ़ें : ‘वध 2' का ट्रेलर रिलीज, नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की दमदार जोड़ी ने रचा थ्रिलर का माहौल

Advertisement