सलमान-आमिर ने काजोल-ट्विंकल के शो के प्रीमियर एपिसोड में लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का

Two Much with Kajol and Twinkle: प्राइम वीडियो का नया अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का इस हफ्ते धमाकेदार तरीके से प्रीमियर होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Two Much with Kajol and Twinkle: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol ) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का टॉक शो टू मच विद काजोल और ट्विंकल (Two Much with Kajol and Twinkle)सुर्खियों में बना हुआ है. कुछ दिनों पहले इस टॉक शो का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था. जिसको देखने के बाद इनके चाहने वालों की उत्सुकता और बढ़ गई है. बता दें, इस टॉक शो में सलमान खान, आमिर खान समेत तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं. जहां वो अपनी निजी लाइफ को लेकर काफी कुछ खुलासा करने वाले हैं.

सलमान खान और आमिर खान आएंगे नजर

प्राइम वीडियो का नया अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का इस हफ्ते धमाकेदार तरीके से प्रीमियर होने वाला है. जिसमें पहले एपिसोड के खास मेहमान और कोई नहीं बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स सलमान खान और आमिर खान होने वाले हैं. अपने फैंस को हर चीज का पूरा मजा देते हुए उनके पसंदीदा खाने के साथ खास ब्रेकफास्ट, सीधे-साधे बातचीत और हंसी-मजाक वाले गेम के साथ सलमान और आमिर पहले एपिसोड में जान डालते हैं. पूरे सीजन के लिए मजेदार माहौल बनाते हैं. चाहे वह उनके पहले साथ किए गए फिल्म के अनुभवों को याद करना हो, एक ही स्कूल में पढ़ाई की बातें हों, या उनकी लंबी दोस्ती की कहानियां, उनकी जबरदस्त दोस्ती और मजेदार बातचीत दर्शकों को उनके पसंदीदा सितारों की असली झलक दिखाएगी. इस तरह से शो में काजोल और ट्विंकल हर मेहमान का असली अंदाज सामने लाएंगी.

कब से दर्शकों के बीच में आएगा ? 

वैसे ट्विंकल खन्ना काफी लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. ट्विंकल खन्ना के फैंस उनको इस शो में देखने के लिए इंतजार में हैं. प्राइम वीडियो का नया टॉक शो जिसे काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट कर रही हैं. वह 25 सितंबर को दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर करेगा. नया एपिसोड हर गुरुवार रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा: चैप्टर 1' का ट्रेलर हुआ रिलीज