Saif Ali Khan Latest: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बीती रात एक अज्ञात शख्स ने हमला किया है. यह हमला उनके ही घर पर हुआ है. जिसके बाद सैफ अली खान बुरी तरीके से घायल हो गए थे. जहां उनको मुंबई (Mumbai) के लीलावती हास्पिटल (Leelavati Hospital) में भर्ती कराया गया. बता दें, एक्टर की सर्जरी हो गई है. हाल ही में सैफ अली खान की टीम की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. आखिर इसमें एक्टर की टीम ने क्या कहा है, चलिए आपको बताते हैं.
एक्टर की टीम ने ये कहा
एक्टर सैफ अली खान की टीम ने उनको लेकर एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने एक्टर की तबीयत को लेकर काफी कुछ कहा है. बयान में कहा गया है कि एक्टर अब सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं. उनकी सर्जरी हो चुकी है और वह अब धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं. अभी एक्टर को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. फैमिली के सभी मेंबर्स भी सुरक्षित हैं. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा उन्होंने लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का भी धन्यवाद किया है. इसके अलावा उन्होंने एक्टर्स के फैंस को भी धन्यवाद किया है.
सीसीटीवी में नजर आए दो शख्स
रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है. सीसीटीवी में दो शख्स नजर आ रहे हैं, वहीं पुलिस ये दो शख्स की तलाश कर रही है. मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीम बनाई है. जहां इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. यह खबर आने के बाद सैफ अली खान के फैंस ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर का पहला रिएक्शन आया सामने