Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, बीते दिनों एक्टर पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी सर्जरी भी हुई थी. अब एक्टर अपने घर पर वापस लौट आए हैं. जहां उनको पूरी तरीके से सही होने में एक महीना लगेगा. दूसरी तरफ आए दिन इस घटना से जुड़ी नई-नई खबरें लोगों के सामने आ रही हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
पुलिस ने किया खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले से जुड़े कई राज खोले हैं. उन्होंने सैफ अली खान की सुरक्षा पर भी काफी कुछ कहा है. उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सैफ अली खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं. उस बिल्डिंग के दोनों गार्ड घटना वाली रात को सो रहे थे. हमलावर दीवार को फलांकर बिल्डिंग में अंदर घुसा था. जिसके बाद उसने गार्ड को सोते हुए देखा तो वह मेन गेट से बिल्डिंग के अंदर घुस गया. उस वक्त बिल्डिंग के गेट पर कोई भी सीसीटीवी नहीं था. वहीं हमलावर ने अपने जूते भी उतार दिए थे ताकि आवाज ना हो. जिसके बाद उसने अपने जूतों को बैग में रख लिया था और बिल्डिंग में अंदर चला गया.
बांग्लादेश का निकला आरोपी
सैफ अली खान पर जिस शख्स ने हमला किया, वह बांग्लादेश का निवासी निकला. बीते दिनों पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद एक से एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. वहीं सैफ अली खान के घर की बात करें तो उनके घर पर काफी टाइट सिक्योरिटी की जा रही है. इसके अलावा एक्टर की भी काफी टाइट सिक्योरिटी कर दी है. जहां उनके घर के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Shreyas Talpade Exclusive: 'सैफ को लेकर करीना से मेरी अभी बात नहीं हुई', 'गोलमाल 5' को लेकर दिया बड़ा अपडेट