Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने ऊपर हमले को लेकर काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. बता दें, एक अनजान शख्स ने उनके घर में घुसकर हमला किया था. हमला करने वाला आरोपी शरीफुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. अब सैफ अली खान बिल्कुल ठीक हैं. हाल ही में मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पुलिस ने चार्ज शीट दायर की है. जिसमें आरोपी शरीफुल के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं.
ये बात आई सामने
पुलिस ने जो चार्ट शीट दायर की है, उसमें फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बारे में भी बताया गया है. जो इस मामले में की सबसे बड़ी बात हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार जब सैफ अली खान पर हमला किया गया था तो चाकू का टुकड़ा सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के पास से मिला था. चाकू के अलग-अलग टुकड़े एक ही चाकू के थे. इससे यह साफ समझ में आता है कि आरोपी ने हमला करने के लिए इसी चाकू का उपयोग किया था. जहां जांच के दौरान आरोपी के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान भी सामने आए हैं.
घर के सदस्य थे मौजूद
सैफ अली खान पर हमला 16 जनवरी की रात को हुआ था. जिस वक्त एक्टर पर हमला हुआ था, उस वक्त सैफ अली खान के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर और दोनों बेटे मौजूद थे. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि एक्टर पर हमला करने से पहले आरोपी सबसे पहले उनके बच्चों के कमरे में गया था. जहां नौकरानी आरोपी को देखकर चिल्लाई. जिसके बाद सैफ की आरोपी के साथ जबरदस्त भिड़त हुई. अब सैफ अली खान अपने परिवार के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. जहां इस केस से जुड़ी भी नई-नई बातें लोगों के सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़े: जल्द आ रहा है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2', तुलसी-मिहिर कर रहे हैं वापसी