Saif Ali Khan Attack: बांग्‍लादेशी है सैफ पर हमला करने वाला आरोपी! गिरफ्तारी के बाद खुला ये राज

Saif Ali Khan Attacker Arrest: आरोपी के पास भारतीय होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं और वो बांग्‍लादेशी नागरिक हो सकता है. वहीं पुलिस जल्‍द आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और फिर रिमांड पर लेकर इस मामले के अनसुलझे सवालों को जानने की कोशिश करेगी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Saif Ali Khan attack accused reveals secrets: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हमले की गुत्‍थी भी सुलझा ली है. पूछताछ के दौरान उसके बांग्‍लादेशी होने का शक गहरा गया है. हालांकि आरोप चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था.

नाम बदलकर रह रहा था आरोपी, असली नाम क्या है?

मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, जो बिजॉय दास नाम रखकर पिछले कुछ महीनों से मुंबई के ठाणे इलाके में रह रहा था. उसकी उम्र करीब 30 साल का है. 

Advertisement

सैफ के घर में क्यों घुसा?

मुंबई पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच यह पता चला है कि मोहम्मद इस्लाम चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. उसे कोर्ट में पेश करेंगे और पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी. इसके बाद आगे की जांच करेंगे.

Advertisement

सैफ के फ्लैट या सोसाइटी में पहले गया था?

मुंबई पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच में यह बात पता नहीं चली है. प्रथम दृष्टया अभी ऐसा ही लग रहा है कि वह पहली बार सैफ के घर में दाखिल हुआ. 

Advertisement

अलग-अलग नाम क्यों बदले?

पहली नजर में यह लगता है कि यह बांग्लादेशी है. भारत में घुसने के बाद इसने नाम बदला. नाम बदलने की यह एक वजह हो सकती है. यह आरोपी पिछले पांच-छह महीने पहले मुंबई आया था. कुछ दिन मुंबई में रहा और फिर उसके सटे इलाकों में चला गया. करीब 15 दिन पहले यह फिर मुंबई आया था. जांच में यह बात सामने आई है. 

आरोपी के पास भारतीय होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं और वो बांग्‍लादेशी नागरिक हो सकता है. वहीं पुलिस जल्‍द आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और फिर रिमांड पर लेकर इस मामले के अनसुलझे सवालों को जानने की कोशिश करेगी.  

बांग्‍लादेशी है सैफ पर हमला करने वाला आरोपी?

मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदम ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बताया कि 16 जनवरी को रात में 2 बजे सैफ अली खान के घर पर हमला हुआ था. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद इस्लाम शहजाद है, जो नाम बदलकर कुछ महीनों से मुंबई में रह रहा था. जांच में पता चला है कि चोरी के इरादे से यह सैफ अली खान के घर गया था. आरोपी बंगलदेशी हो सकता है, ऐसा लग रहा है. हम जांच कर रहे हैं और पासपोर्ट एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: राज्यपाल का काफिला देखना पड़ा भारी, ट्रैफिक जवान ने युवक को कूट कूट कर पीटा- Video Viral

Topics mentioned in this article