Saif Ali के अटैक का Shah Rukh Khan से क्या है कनेक्शन ? पुलिस को हुआ ये शक

Saif Ali Khan Health Update : बता दें कि पटौदी परिवार के लिए गुरुवार का दिन काफी मुश्किल भरा रहा. बांद्रा में उनके घर में घुसे हमलावर ने सैफ पर 2.5 इंच के चाकू से हमला कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saif Ali के अटैक का Shah Rukh Khan से क्या है कनेक्शन ? पुलिस को हुआ ये शक

Saif Ali Khan Attack Connection With Shah Rukh Khan : सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर शाहरुख खान के साथ कनेक्शन सामने आया है. पता चला है कि शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रेकी की गई और एक शख्स ने घुसने की कोशिश की थी. पुलिस को शक है कि शाहरुख के घर रेकी और सैफ पर हमला करने वाला शख्स एक ही है. शाहरुख खान के घर मन्नत के पास रिट्रीट हाउस के पीछे की तरफ इसी 14 जनवरी को छह से आठ फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस को शक है कि शाहरुख खान के घर देखने वाला व्यक्ति वही है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया.

पुलिस के अनुसार, शाहरुख खान के घर के CCTV फुटेज में उस व्यक्ति की कद-काठी उस CCTV वाले शख्स से मेल खाता है, जो सैफ अली की बिल्डिंग में सीढ़ियों पर दिखाई दिया.

Advertisement

क्या और भी किसी ने की मदद ?

जानकारी के अनुसार, पुलिस को शक है कि वह व्यक्ति अकेला नहीं हो सकता क्योंकि जिस लोहे की सीढ़ी का उपयोग रेकी करने के लिए किया गया था, वह एक इंसान के लिए उठा पाना मुमकिन नहीं है. उस भारी सीढ़ी को उठाने के लिए कम से कम दो-तीन लोगों की जरूरत होगी.

Advertisement
सैफ पर हुए हमले के बाद पुलिस की टीम दोबारा शाहरुख खान के घर गई और मामले की छानबीन की.

हालांकि, रेकी मामले को लेकर शाहरुख खान की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है और इसकी छानबीन कर रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया उसकी चोरी की कोई रिपोर्ट कहीं दर्ज है या नहीं.

Advertisement

शाहरुख़ खान के घर की ली थी तलाशी

हाल ही में एक व्यक्ति को मुंबई के बैंडस्टैंड इलाके में शाहरुख के आलीशान बंगले मन्नत के अंदर झांकने की कोशिश करते देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने शाहरुख की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके घर की तलाशी भी ली थी. इस बीच बता दें कि पटौदी परिवार के लिए गुरुवार का दिन काफी मुश्किल भरा रहा. बांद्रा में उनके घर में घुसे हमलावर ने सैफ पर 2.5 इंच के चाकू से हमला कर दिया था.

खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान

हमले में घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी दो सर्जरी की. इस सर्जरी में डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाला. सर्जरी के बाद अभिनेता को ICU में शिफ्ट किया गया है. एक्टर के स्वास्थ्य को लेकर लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों का बयान सामने आया और उन्होंने बताया कि अभिनेता अब ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं.