S. S Rajamouli: भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार्स में से एक आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) अब अपने करियर के नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. वह अपनी आने वाली वेब सीरीज एकाकी (Ekaki) से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें वह एक्टिंग, राइटिंग और प्रोड्यूस भी खुद कर रहे हैं. इसका ट्रेलर पहले ही ऑनलाइन जबरदस्त चर्चा में है और फैन्स बेसब्री से जानना चाहते हैं कि इस बार आशीष क्या नया लेकर आ रहे हैं.
फिल्म ग्लोबट्रॉटर का ग्रैंड लॉन्च
राजामौली की आने वाली फिल्म ग्लोबट्रॉटर का ग्रैंड लॉन्च और अपनी खास स्टाइल, ह्यूमर और एनर्जी के साथ आशीष इस मेगा इवेंट को हैदराबाद में होस्ट करेंगे. जहां भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इतने बड़े जश्न के बीच, यह इवेंट एक अनोखा और यादगार अनुभव बनने जा रहा है और आशीष के माइक थामने से एंटरटेनमेंट की कमी बिल्कुल नहीं होगी. आशीष चंचलानी और एस. एस. राजामौली ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि शुरू हो जाए. @ashchanchlani होस्ट करेंगे @thetrilight द्वारा पेश किया गया #GlobeTrotterEvent. 15 नवंबर, तैयार हो जाइए एक जबरदस्त और यादगार दिन के लिए.
आशीष चंचलानी कमरे में घुसते हुए
मजेदार प्रमो वीडियो में आशीष चंचलानी कमरे में घुसते हुए कहते हैं कि किसी ने उनका अपहरण कर लिया और पासपोर्ट चुरा लिया है. जैसे ही वह अंदर आते हैं, एस. एस. राजामौली शांत बैठकर उनका इंतजार करते दिखते हैं. आशीष जब वजह पूछते हैं, तो राजामौली मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि हमारे यहां ऐसा ही होता है. आशीष ने एस. एस. राजामौली के साथ एक तस्वीर भी शेयर की और ट्वीट किया, सपनों जैसा #Globetrotter @ssrajamouli. इसके अलावा, आशीष चंचलानी की आने वाली सीरीज एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें डर, सस्पेंस और हंसी का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा. यह जॉनर आशीष की टाइमिंग और टेंशन दोनों पर पकड़ को बखूबी दिखाता है. अपनी शार्प स्टोरीटेलिंग और कॉमेडी इंस्टिंक्ट के लिए मशहूर आशीष अब तक का अपना सबसे बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर-राशी खन्ना की केमिस्ट्री ने ‘नैना रा लोभी' को बनाया बेहद खास, रिलीज हुआ गाना