Ronit Roy: 'शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर लोग फालतू बातें कर रहे, सच किसी को नहीं पता..'

Ronit Roy on Shefali zariwala"s Death: रोनित रॉय ने कहा कि सबसे पहले तो मुझे शेफाली के निधन पर बहुत दुख है. मैंने पराग त्यागी के साथ फिल्म सरकार में काम किया था. वह बहुत ही अच्छा लड़का है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ronit roy

Ronit Roy on Shefali zariwala"s Death: बीते दिनों एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali zariwala) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. यह खबर आने के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया था. क्योंकि शेफाली हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान देती थीं. बीते दिनों उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें उनको अंतिम विदाई देने के लिए काफी सेलिब्रिटीज और उनके मित्र पहुंचे थे. हाल ही में NDTV से बात करते हुए टीवी और बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) ने शैफाली के निधन पर दुख जताया और उनको याद करते हुए काफी कुछ कहा.

रोनित रॉय ने ये कहा 

रोनित रॉय ने कहा कि सबसे पहले तो मुझे शेफाली के निधन पर बहुत दुख है. मैंने पराग त्यागी के साथ फिल्म सरकार में काम किया था. वह बहुत ही अच्छा लड़का है. शेफाली और पराग से मेरी मुलाकात होती रहती थी. हम साथ में खाना खाने के लिए भी मिलते थे. वह बहुत ही प्यारा कपल था. यह बहुत दुख की बात है कि इतनी कम उम्र में इस तरीके से दुनिया को अलविदा कह दिया. हमारे पास अभी कुछ जानकारी नहीं है कि उनका निधन कैसे हुआ है. अभी डॉक्टर मौत की जांच कर रही है. हमारे यहां दो तरीके की यूनिवर्सिटी हैं, एक व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी एक इंस्टाग्राम यूनिवर्सिटी, इन दोनों पर अलग-अलग तरीके की बातें बताई जा रही हैं. सच यह है कि सच किसी को नहीं पता. कुछ लोग फालतू की बातें कर रहे हैं, पता नहीं ऐसा क्यों करते हैं.

Advertisement

अपनी फिटनेस के बारे में ये कहा 

रोनित ने अपनी फिटनेस के बारे में बताया कि मैं बहुत फिट हूं और अपने आप को नेचुरल फिट रखता हूं. मैं सभी से यही रिक्वेस्ट करूंगा, खुद को फिट रखने में समय लगता है. आप हाल ही में रिजल्ट के पीछे ना भागें. खुद को समय दें, खुद को फिट करने में लगे रहें. धीरे-धीरे शुरुआत करेंगे तो आगे चलकर बहुत अच्छे स्तर पर पहुंचेंगे. अगर आप जल्दी रिजल्ट के पीछे भागेंगे तो उसके कई नुकसान भी हैं. आप अपने खाने पर भी बहुत ध्यान दें.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  कब आएगी शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ? पुलिस कर रही है जांच