'कांतारा चैप्टर वन' से ऋषभ शेट्टी ने रचा नया इतिहास, जानें

Kantara: Chapter-1 Latest: कांतारा चैप्टर वन ने दुनियाभर में 850 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन और साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई. इसकी धीरे-धीरे बढ़ती कमाई ने दिखा दिया कि अपनी संस्कृति और लोक कहानियों की ताकत बहुत बड़ी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Kantara: Chapter-1 Latest: कांतारा: चैप्टर वन (Kantara: Chapter 1) ने दुनियाभर में 850 करोड़ से ज्यादा का  कलेक्शन किया. इस फिल्म का असर हर जगह देखा गया, इसकी संस्कृति से जुड़ी कहानी, सच्ची भावनाएं और कला के प्रति ईमानदारी लोगों के दिल में उतर गई. इस साल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ऋषभ एक ऐसे कहानीकार हैं, जिनकी बात सीधे दर्शकों के दिल तक पहुंचती है. क्योंकि उनकी कहानियां जमीन से जुड़ी होती हैं और सिनेमा के प्रति गहरी लगन से बनी होती हैं. साथ ही यह भी साफ हो गया कि वह पैन इंडिया के सबसे बड़े एक्टर-राइटर-डायरेक्टर सुपरस्टार बन चुके हैं. उनका सफर दिखाता है कि कैसे एक कलाकार अपनी परंपरा को अपनाते हुए, भारतीय सिनेमा की नई लहर लेकर आया जहां असली कहानियां और विरासत ही सबसे बड़ी ताकत हैं.

कमाल की ग्लोबल सफलता

कांतारा चैप्टर वन ने दुनियाभर में 850 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन और साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई. इसकी धीरे-धीरे बढ़ती कमाई ने दिखा दिया कि अपनी संस्कृति और लोक कहानियों की ताकत बहुत बड़ी होती है. भाषा और जगह अलग होने पर भी अपनी जड़ों से जुड़ी कहानियां हर किसी के दिल को छू जाती हैं और यही इस फिल्म ने साबित किया. सिनेमा से प्यार करने वाले लोगों ने उन्हें गैइटी गैलेक्सी पर फूल देकर स्वागत किया, जो उनकी इस यात्रा का सबसे प्यारा पल बन गया. यह छोटा-सा इशारा उस प्यार और गर्व को दिखाता है, जो दर्शक उस कलाकार के लिए महसूस करते हैं. जिसने अपनी संस्कृति को बड़े परदे पर चमकाया और इसी ने ऋषभ और उनके दर्शकों के बीच का रिश्ता और भी मजबूत कर दिया.

आस्था से भरी धन्यवाद की यात्रा

रामेश्वरम से लेकर मुंडेश्वरी तक, जहां-जहां वह मंदिर गए, वहां लोगों ने ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया. इससे फिर साबित हो गया कि दर्शक उनकी भगवान के प्रति भावनाओं और कहानी कहने के तरीके से कितना जुड़ चुके हैं. फिल्म ने लोगों के दिल को बहुत गहराई से छू लिया, और उसी का असर हर जगह देखने को मिला. इस फिल्म ने हमारी विरासत, लोक-कला और पुरानी कहानियों पर नई बातें शुरू कर दीं. मनोरंजन से आगे बढ़कर इसने देश को अपनी पहचान और संस्कृति को दोबारा महसूस करने का मौका दिया.

यह भी पढ़ें : Varsha Usgaonkar Exclusive: 'फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ चुका है..', जानें एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा

Advertisement

Topics mentioned in this article