विज्ञापन

सितारिस्ट ऋषभ ऋखीराम शर्मा अंतरराष्ट्रीय मंच पर, सितम्बर से नवम्बर 2025 तक लंदन, एम्स्टर्डम, पेरिस और टोरंटो में देंगे परफॉर्मेंस!

Bollywood News: टूर की शुरुआत 14 सितम्बर को NMACC इंडिया वीकेंड में न्यूयॉर्क से होगी, जो तीन दिन का एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम है. इस इवेंट में शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल जैसे बड़े बॉलीवुड गायकों की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी.

सितारिस्ट ऋषभ ऋखीराम शर्मा अंतरराष्ट्रीय मंच पर, सितम्बर से नवम्बर 2025 तक लंदन, एम्स्टर्डम, पेरिस और टोरंटो में देंगे परफॉर्मेंस!
bollywood news

Bollywood News: सितारिस्ट ऋषभ ऋखीराम शर्मा (Rishab Rikhiram Sharma) का अंतरराष्ट्रीय मंच पर सितार फॉर मेंटल हेल्थ के साथ यूरोप और नॉर्थ अमेरिका टूर का ऐलान हुआ. सितम्बर से नवम्बर 2025 तक लंदन, एम्स्टर्डम, पेरिस और टोरंटो में देंगे परफॉर्मेंस.  भारत टूर के बाद अब युवा सितारवादक ऋषभ ऋखीराम शर्मा ने Sitar for Mental Health के तहत यूरोप और नॉर्थ अमेरिका टूर 2025 की घोषणा कर दी है. यह टूर 14 सितम्बर को न्यूयॉर्क से शुरू होगा और 12 नवम्बर को टोरंटो में खत्म होगा. 

इंडिया वीकेंड में न्यूयॉर्क से होगी

टूर की शुरुआत 14 सितम्बर को NMACC इंडिया वीकेंड में न्यूयॉर्क से होगी, जो तीन दिन का एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम है. इस इवेंट में शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल जैसे बड़े बॉलीवुड गायकों की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. इसके बाद ऋषभ की अगली परफॉर्मेंस 1 अक्टूबर को द रॉयल फेस्टिवल हॉल लंदन में, 5 अक्टूबर को द कंसर्टगैबो एम्स्टर्डम में, 7 अक्टूबर को अलहम्ब्रा थिएटर पेरिस में और अंतिम शो 12 नवम्बर को मेरिडियन हॉल टोरंटो में होगी. दुनियाभर में अपने भावनात्मक और आत्मिक संगीत के लिए पहचाने जाने वाले ऋषभ पारंपरिक भारतीय रागों और आधुनिक साउंड को एक साथ पिरोकर 'न्यू इंडिया' की आवाज को नए स्तर पर ले जा रहे हैं. इस टूर में वे मेडिटेशन, ब्रीद वर्क और कम्युनिटी टॉक के जरिए अपने संगीत को एक हीलिंग टूल के रूप में पेश करेंगे.

अपने ऑरिजिनल ट्रैक्स के साथ

वह इस टूर में The Burning Ghat, Tandavam, Chanakya जैसे अपने ऑरिजिनल ट्रैक्स के साथ Game of Thrones और Harry Potter जैसे पॉपुलर थीम्स की वायरल रेंडिशन, और बॉलीवुड व कंटेम्पररी फ्यूजन का जादू भी फिर से रचने वाले हैं. भारत टूर के दौरान जिस तरह का क्रेज दर्शकों में देखने को मिला, उसे देखते हुए इस बार भी ऋषभ शर्मा अपने संगीत से यूरोप और अमेरिका में भी एक नई लहर पैदा करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: अनुष्का शंकर ने पहली बार अपनी बहन नोरा जोन्स के साथ किया स्टेज पर परफॉर्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close