Exclusive: पाकिस्तान पर भड़के रजा मुराद, कहा- 'बाज आ जाओ वरना ऐसी मौत..'

Raza Murad On Operation Sindoor: रजा मुराद ने NDTV से बात करते हुए कहा कि हमारे देश ने किसी भी दूसरे देश पर हमला करने में कोई पहल नहीं की. जब भी हम पर कोई हमला हुआ है, हमने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
raza murad exclusive

Raza Murad On Operation Sindoor: बीती रात को इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया. जिसमें काफी आतंकवादियों की मौत हो गई. यह खबर आने के बाद आम लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें, बीते दिनों पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले में काफी बेकसूर लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद इंडियन आर्मी ने बदला लिया है. हाल ही में एक्टर रजा मुराद (Raja Murad) ने पाकिस्तान को चेताया है और अपनी राय रखी.

रजा मुराद ने ये कहा 

रजा मुराद ने NDTV से बात करते हुए कहा कि हमारे देश ने किसी भी दूसरे देश पर हमला करने में कोई पहल नहीं की. जब भी हम पर कोई हमला हुआ है, हमने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है. पहलगाम में जो हमला हुआ, वह इंसानियत से गिरी हुई बात थी. नीचता और कायरता थी. बेकसूर पर्यटकों को चुन-चुन कर मारा. काश आप इतिहास के पन्नों को पलट कर एक बार देख लेते तो आपको वह दिन देखना नहीं पड़ता जो आपको अब देखना पड़ रहा है.

Advertisement

'अगर आप कायरता समझ रहे हैं' 

रजा मुराद ने आगे कहा कि अगर आप इसको कायरता समझ रहे तो आपसे बड़ा बेवकूफ इंसान कोई नहीं है. हम तो बस इतना कहेंगे कि सितम करोगी तो सितम करेंगे, कर्म करोगे तो कर्म करेंगे. हम वही आदमी हैं जो तुम करोगे वैसा ही हम करेंगे. अभी भी वक्त है, संभल जाइए. वरना आपके साथ ऐसा ही होता रहेगा जैसा कल हुआ. आप लोग यह भी जानते हैं कि इसमें किसका नुकसान होगा. रजा मुराद हमेशा अपनी बात खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

ममता कुलकर्णी ने की पीएम मोदी की तारीफ 

एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने भी एनडीटीवी से बात करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हमने महात्मा गांधी से सीख ली है कि अगर कोई थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर देना चाहिए. लेकिन अब दूसरा गाल आगे करने का समय खत्म हो चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़े: घर में घुसकर कैसे मारते हैं, इस फिल्म को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं