रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ महाकुंभ पहुंचीं, लगाई संगम में डुबकी

Mahakumbh 2025: बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ प्रयागराज पहुंचीं. जहां उन्होंने महाकुंभ में गंगा नदी में डुबकी लगाई. जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) अब अंतिम दौर पर है, जहां आम लोगों के अलावा काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ आ रहे हैं. बता दें, बीते दिनों एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी अपनी सास वीना कौशल (Veena Kaushal) के साथ प्रयागराज पहुंचीं. जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और ईश्वर से आशीर्वाद लिया. जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. कैटरीना कैफ अपने स्वामी चितानंद सरस्वती (Chidanand Saraswati) से भी मिलीं और उन्होंने वहां जाकर खुशी जाहिर भी की.

ये सेलिब्रिटीज ने भी लगाई संगम में डुबकी

बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ प्रयागराज पहुंचीं. जहां उन्होंने महाकुंभ में गंगा नदी में डुबकी लगाई. जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इनके अलावा बीते दिन अक्षय कुमार भी महाकुंभ में पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में स्नान किया. बता दें, अक्षय कुमार व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आए. उनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई हैं.

Advertisement

राजकुमार राव, विक्की कौशल भी पहुंचे 

बीते दिनों महाकुंभ में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, विक्की कौशल, अनुपम खेर भी संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे. जिनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. इसके अलावा सीरियल अनुपमा से सुर्खियों में आईं रूपाली गांगुली भी प्रयागराज पहुंची थीं. इनके अलावा काफी बॉलीवुड सिंगर्स जैसे कविता कृष्णमूर्ति, हरिहरन जैसे दिग्गजों ने महाकुंभ में अपनी प्रस्तुति दी. अब महाकुंभ के अंतिम दौर में और भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने की संभावना जताई जा रही है. इन सेलिब्रिटीज के अलावा ईशा कोप्पिकर, ईशा गुप्ता, पूनम पांडे, एकता कपूर, तनीषा मुखर्जी, सुनील ग्रोवर, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, ममता कुलकर्णी जैसी तमाम हस्तियों ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : जब मोनालिसा ने किया साउथ एक्ट्रेस को फिल्म से रिप्लेस, डायरेक्टर ने बताया